ग्वालियर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का बड़ा फेरबदल, 24 ट्रेनें कैंसल, 30 ट्रेनों के रूट में बदलाव

ग्वालियर

अगर आप त्योहारी सीजन में इस माह आगरा-दिल्ली से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा कर कहीं जाने का प्लान बना चुके हैं, तो यह खबर आपके प्लान पर पानी फेर सकती है। पलवल स्टेशन पर प्री और नान इंटरलाकिंग व धौलपुर-हेतमपुर के बीच अप व डाउन मेन लाइन में कनेक्शन कार्य के चलते सितंबर में लगभग एक पखवाड़े तक ट्रेन यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहेगा।

रेलवे ने ग्वालियर से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है, जिनमें गतिमान एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके अलावा 30 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। इस दौरान महज मुरैना-धौलपुर तक भी ट्रेन से जाने के विकल्प सीमित ही रहेंगे। धौलपुर-हेतमपुर कार्य के चलते ये ट्रेनें होंगी प्रभावित: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से आगरा के बीच चलने वाली ट्रेन 11901-11902 और 11807-11808 को पांच से 17 सितंबर तक रद कर दिया है।

कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस 11 और 12 सितंबर, खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी पांच से 17 सितंबर तक, ग्वालियर-साबरमती एक्सप्रेस छह, सात, आठ, 10, 11, 13, 14 व 15 सितंबर को आगरा से संचालित की जाएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा छावनी लश्कर एक्सप्रेस छह, सात, 13 व 14 सितंबर को ग्वालियर तक ही चलेगी।

धौलपुर-हेतमपुर कार्य के चलते ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से आगरा के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 11901-11902 और ट्रेन क्रमांक 11807-11808 को पांच से 17 सितंबर तक रद कर दिया है। कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस 11 और 12 सितंबर, खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी पांच से 17 सितंबर तक, ग्वालियर-साबरमती एक्सप्रेस छह, सात, आठ, 10, 11, 13, 14 व 15 सितंबर को आगरा से संचालित की जाएगी। इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा छावनी लश्कर एक्सप्रेस छह, सात, 13 व 14 सितंबर को ग्वालियर तक संचालित होगी।

पंजाब मेल, छत्तीसगढ़ सहित कई ट्रेनें बदले रूट पर चलेंगी

  • ट्रेन क्रमांक 12138 पंजाब मेल पांच सितंबर को गाजियाबाद-आगरा फोर्ट-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होकर संचालित की जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12618 मंगला एक्सप्रेस छह सितंबर को गाजियाबाद-आगरा फोर्ट-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होकर संचालित की जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पांच से 12 सितंबर तक मेरठ-खुर्जा-मितावली-आगरा फोर्ट-बयाना-सोगरिया-रूठियाई-बीना होकर चलाई जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12708 एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छह, आठ व 11 सितंबर को पलवल-मथुरा-बयाना-सोगरिया-रूठीयाई-बीना होकर जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12644 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस छह सितंबर और ट्रेन क्रमांक 12808 समता एक्सप्रेस पांच से सात, नौ, 10 व 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 09322 डा. आंबेडकर नगर स्पेशल, पांच, आठ, 10 व 12 सितंबर को डायवर्ट की जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12630 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छह सितंबर, ट्रेन क्रमांक 12616 जीटी एक्सप्रेस, पांच से 12 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
  • ट्रेन क्रमांक 19054 सूरत एक्सप्रेस आठ से 15 सितंबर तक इटावा-भिंड-ग्वालियर और ट्रेन क्रमांक 15045 ओखा एक्सप्रेस पांच से 12 सितंबर तक इसी मार्ग से संचालित होगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12707 एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 13 व 16 सितंबर को बीना-रूठियाई-सोगरिया-बयाना-मथुरा-पलवल होकर जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 09321 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल सात, नौ, 11, 14, 16 सितंबर और ट्रेन क्रमांक 12803 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस 13 सितंबर को न्यू कटनी जंक्शन-मानिकपुर-प्रयागराज-गोविंदपुरी-टूंडला-गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 13 से 16 सितंबर को बीना-रूठियाई-सोगरिया-बयाना-आगरा किला-मितावली होते हुए मेरठ जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12625 केरला एक्सप्रेस 12 सितंबर को बीना-रूठीयाई-सोगरिया-बयाना-आगरा किला-मितावली होते हुए गाजियाबाद जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस छह व 13 सितंबर को ग्वालियर-भिंड-इटावा और ट्रेन क्रमांक 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस आठ व 15 सितंबर को इसी मार्ग से चलेगी।

पलवल पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

  • ट्रेन क्रमांक 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस तीन से 15 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस छह से 18 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस आठ, 10, 15 व 17 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस छह, आठ, 13 एवं 15 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12049 गतिमान एक्सप्रेस छह, आठ, नौ, 10, 11, 12, 14, 15, 16, 17 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12050 गतिमान एक्सप्रेस सात, आठ, नौ, 10, 11, 12, 14, 15, 16, 17 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस पांच से 16 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12190 निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल छह से 17 सितंबर
  • ट्रेन क्रमांक 12279-12280 ताज एक्सप्रेस छह से 17 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12919 मालवा एक्सप्रेस चार से 16 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 12920 मालवा एक्सप्रेस छह से 18 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 14623 सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस पांच से 18 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 14624 फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस चार से 17 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस छह, 10 एवं 13 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस आठ, 12 एवं 15 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस सात एवं 14 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस नौ एवं 16 सितंबर।
  • ट्रेन क्रमांक क्रमांक 20171-20172 रानी कमलापति वंदे भारत 17 सितंबर।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन क्रमांक 12137-12138 पंजाब मेल पांच से 16 सितंबर तक दोनों दिशाओं में मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12617 मंगला एक्सप्रेस 15 सितंबर को आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद के रास्ते से होकर जाएगी।
  • -ट्रेन क्रमांक 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस में छह से 17 सितंबर तक वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट के रास्ते से होकर जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12621 तमिलनाडु एक्सप्रेस चार से 15 सितंबर, ट्रेन क्रमांक 12625 केरला एक्सप्रेस 15 सितंबर, ट्रेन क्रमांक 12647 कोंगू एक्सप्रेस आठ व 15 सितंबर, ट्रेन क्रमांक 12779 गोवा एक्सप्रेस चार से 15 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा होकर गाजियाबाद होकर जाएंगी।
  • ट्रेन क्रमांक 16031 अंडमान एक्सप्रेस पांच, आठ, 11, 12 एवं 15 सितंबर को मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर जाएगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 16032 कटरा-चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस छह, सात, 10, 13 एवं 14 सितंबर को वाया रोहतक अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 16317 कन्याकुमारी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा हिमसागर एक्सप्रेस छह एवं 13 सितंबर और ट्रेन क्रमांक 16318 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस नौ एवं 16 सितंबर को वाया रोहतक अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर जाएगी।

इन ट्रेनों का होगा रूट डायवर्ट:
>बरौनी से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.

>नई दिल्ली से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.

>दरभंगा से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.

>नई दिल्ली से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.

>दरभंगा से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.

>सहरसा से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>गोरखपुर से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मसकनवा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>गोरखपुर से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.

>न्यू जलपाईगुड़ी से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.

>लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मसकनवा, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>महबूबनगर से 01 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 05304 महबूबनगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>डिब्रूगढ़ से 02 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती, खलीलाबाद एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>बरौनी से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>मुजफ्फरपुर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.

>जयनगर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-मऊ-शाहगंज- अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>गोरखपुर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मसकनवा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>नाहरलगुन से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी जं.-जफराबाद-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान एवं गोरखपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>आनन्द विहार टर्मिनल से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

>आनन्द विहार टर्मिनल से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12596 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.

>नई दिल्ली से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>अमृतसर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

>जम्मूतवी से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई  जायेगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.

>दिल्ली से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04494 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>बान्द्रा टर्मिनस से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09043 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>गोरखपुर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09044 गोरखपुर-दहानू रोड विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>मुम्बई सेन्ट्रल से 02 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09145 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

>कटिहार से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

रि-शेड्यूल और नियंत्रित कर चलायी जाएगी यह ट्रेनें :
>बरौनी से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 05 घंटे रि-शेड्यूल कर चलाई जायेगी.
>कामाख्या से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस कामाख्या से 04 घंटे रि-शेड्यूल कर चलाई जायेगी.
>गोरखपुर से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस गोरखपुर से 03 घंटे रि-शिड्यल कर चलाई जायेगी
>न्यू जलपाईगुड़ी से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 02 घंटे रि-शिड्यल कर चलाई जायेगी.
>प्रयागराज जं. से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 22550 प्रयागराज जं.-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज जं. से 02 घंटे रि-शेड्यूल कर चलाई जायेगी.
>लखनऊ जं. से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 03 घंटे रि-शेड्यूल कर चलाई जायेगी.
>नई दिल्ली से 04 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
इन ट्रेनों का होगा शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन.
>वडोदरा से 02 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09111 वडोदरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग मानक नगर-ऐशबाग के रास्ते चलाई जायेगी. यह गाड़ी ऐशबाग 18.15 बजे पहुंचकर 18.25 बजे छूटेगी एवं गोमती नगर 19.10 बजे पहुंचेगी और लखनऊ (उत्तर रेलवे)-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी.
>गोरखपुर से 03 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन से चलाई जायेगी. यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग ऐशबाग-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी एवं गोमती नगर स्टेशन से 09.30 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग स्टेशन 10.15 बजे पहुँकर 10.25 बजे छूटेगी तथा गोरखपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के मध्य निरस्त रहेगी.

 इन स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी यह ट्रेनें –
>15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05425 भटनी-अयोध्या धाम जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी, 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस, 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी, 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं 05094 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को मगहर स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा.

>05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05425 भटनी-अयोध्या धाम जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं 05094 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को चुरेब स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा.

>15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05425 भटनी-अयोध्या धाम जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस एवं का 05094 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को मुंडेरवा स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा.

>15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस एवं 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 03 सितम्बर, 2024 को खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा.

>15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 15558 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस, 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस एवं 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस का 04 सितम्बर, 2024 को खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा.

  •  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button