Chhattisgarh आएंगे Kharge और Rahul Gandhi, 29 अप्रैल को Rahul का दौरा प्रस्तावित
रायपुर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने भी स्टार प्रचारकों को बुलाने का सिलसिला तेज कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ बुलाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश मैं 28 अप्रैल को खरगे और 29 अप्रैल को राहुल गांधी की चुनावी सभा हो सकती है। कांग्रेस के मुताबिक खरगे सरगुजा व रायगढ़ और राहुल गांधी बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं। दोनों वरिष्ठ नेताओं का अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। कल उन्होंने जांजगीर के सक्ती में जनसभा को संबोधित किया। वहीं आज सरगुजा लोकसभा सीट पर भाजपा पक्ष में माहौल बनाएंगे।