राजधानी के मंदिरों में जन्माष्टमी की रौनक, विशेष प्रसाद और भव्य सजावट

रायपुर

 नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…. राजधानी रायपुर के मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर धूम है. टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर में 3 दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव चल रहा है. जैतूसाव मठ में भोग के लिए 1100 किलो मालपुआ तैयार किया गया है. इसके अलावा समता कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर को फूलों से सजा दिया गया है.

टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर में आज कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तीन दिवसीय महोत्सव जारी है. भगवान् के श्रृंगार के लिए विशेष तौर पर वृंदावन और मुंबई से वस्त्र और आभूषण मंगवाए गए हैं. लीला द स्पिरिचुअल रॉक बैंड दिल्ली और वृंदावन धाम से आए कलाकारों की टीम आज शाम 6 बजे प्रस्तुति देगी.सुबह 11 बजे से हरिनाम कीर्तन चलेगा. वहीं सुबह 9 बजे से रात 2 बजे तक लोग दर्शन कर पाएंगे.

समता कॉलोनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. बाल गोपाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे रहे हैं. बाल गोपाल, श्री कृष्ण और राधा रानी का दुग्ध अभिषेक के साथ अनुष्ठान की शुरुआत की शुरूआत की गई. आज शाम 7.30 बजे कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 56 भोग चढ़ाकर महाआरती की जाएगी.

जन्माष्टमी पर कहां क्या खास ?
 सिटी कोतवाली में आज रात जन्माष्टमी मनाई जाएगी. श्रीकृष्ण के जयकारे के बीच ठाकुरजी को सदर बाजार के गोपाल मंदिर लाया जाएगा. वहीं जैतूसाव मठ में आज भगवान को 11 क्विंटल मालपुए का भोग लगाया जाएगा, रात 8 बजे से भजन संध्या की शुरुआत होगी. रात 12 बजे जन्म आरती होगी. दूधाधारी मठ में प्रसाद के लिए धनिया की पंजीरी तैयार की गई है. पेठा लाइन नयापारा स्थित 156 साल पुराने श्री बांके बिहारी मंदिर में सुबह 8 बजे भगवान का दुग्धाभिषेक किया गया. 11 बजे से शृंगार आरती और दर्शन होगा. चौबे कॉलोनी स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर में भी फूलों से सजावट की गई है. रात 8 बजे से गायक मनोज शर्मा भजन की प्रस्तुति देंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button