ईरान बना रहा परमाणु बम, इतना यूरेनियम जमा; 7 दिन में बना लेगा 3 एटम बम

तेहरान

इजरायल से चल रही हालिया दुश्मनी के बीच ऐसी रिपोर्ट है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बहुत करीब है।अमेरिकी अखबार ने यह दावा करके टेंशन पैदा कर दी है। ऐसा भी पता लगा है कि ईरान ने भारी मात्रा में यूरेनियम जमा कर दिया है, इतना कि वह हफ्तेभर में ही तीन एटम बना सकता है। ईरान सिर्फ परमाणु हथियार ही नहीं अपने कुछ हथियारों को यूरेनियम की मदद से अपग्रेड भी कर रहा है। ईरान को लेकर इस तरह के दावों ने दुनिया को नए युद्ध के खतरे में डाल दिया है।

अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने अधिकारियों के हवाले से खुलासा किया कि ईरान परमाणु हथियार क्षमता के करीब पहुंच रहा है और तेहरान ने तेजी से बहुत संख्या में यूरेनियम भी जमा कर दिया है। परमाणु बम बनाने में यूरेनियम की काफी जरूरत होती है। उधर, ईरान ने हालांकि कहा कि उसकी परमाणु बम बनाने की कोई योजना नहीं है। यह जरूर स्वीकार किया कि उसने यूरेनियम भारी संख्या में जमा जरूर किया है।

इजरायल के लिए टेंशन की बात
ईरान का परमाणु बम जल्द बनाने की खबरों ने अमेरिका और इजरायल दोनों को टेंशन में ला दिया है। दरअसल, हाल ही में इजरायली बलों ने लेबनान में ईरानी दूतावास पर हमला किया था। लेबनान में इजरायल की एयर स्ट्राइक हिजबुल्ला आतंकी संगठन के खिलाफ थी। हिजबुल्ला को ईरान का समर्थन हासिल है और आतंकी संगठन की लेबनान की सत्ता में भागीदारी भी है। खुद पर हुए हमले के जवाब में ईरान बौखला गया था। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने इजरायल को धमकी दी थी कि वह इस हमले का जवाब जरूर देगा। ईरान ने दो टूक शब्दों में कहा था कि ईरान का कोई भी दूतावास सुरक्षित नहीं है।

इतना यूरेनियम, हफ्तेभर में बना लेगा तीन एटम बम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने यूरेनियम का इतना खजाना जमा कर दिया है कि वह हफ्तेभर में ही कम से कम तीन एटम बम तैयार कर सकता है। हालांकि बता दें कि किसी भी परमाणु हथियार के पू्र्ण रूप से तैयार होने में कम से कम छह महीने की अवधि लगती है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में ईरान के परमाणु संपन्न देश बनने के करीब होने को दुनिया के लिए नया खतरा बताया है। दावा किया है कि इस तरह की रिपोर्ट देश में नए युद्ध और चिंता बढ़ाने वाली हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button