IPL और महिला वर्ल्ड कप पर खतरा: बेंगलुरु स्टेडियम को लेकर आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

बेंगलुरु

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की खिताबी जीत के बाद बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड हुई थी. विक्ट्री परेड के दौरान ही चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोग मारे गए थे. जबिक 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

चिन्नास्वामी भगदड़ की जांच के लिए जस्टिस जॉन माइकल डी'कुन्हा की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया था. इस न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को कर्नाटक कैबिनेट ने हाल ही में मंजूरी दी थी. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

रिपोर्ट में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को बुनियादी रूप से असुरक्षित करार दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की मौजूदा संरचना बड़े आयोजनों के लिए अनुपयुक्त और खतरनाक है. स्टेडियम में ना तो पर्याप्त एंट्री/एग्जिट गेट्स हैं, ना ही इस स्टेडियम के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का आपातकालीन निकासी प्लान है. स्टेडियम के आसपास की सड़कें काफी व्यस्त हैं. साथ ही पार्किंग के लिए भी सीमित जगह है.

वर्ल्ड कप और IPL मैचों पर संशय!
चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला वर्ल्ड कप 2025 के कम से कम 4 मुकाबले होने हैं. अगर पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंचती है तो खिताबी मुकाबला भी यहीं खेला जाएगा. साथ ही चिन्नास्वामी स्टेडियम अगले साल IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) और WPL (वूमेन्स प्रीमियर लीग) मैचों की मेजबानी करने वाला है. हालांकि इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब इस वेन्य पर इंटरनेशनल और अन्य मुकाबलों के आयोजन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

कर्नाटक सरकार ने चूंकि न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है, जिसके चलते RCB, KSCA (कर्नाटक क्रिकेट संघ), DNA एंटरटेनमेंट और बेंगलुरु पुलिस के अधिकारियों पर कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक विक्ट्री परेड के दौरान सिर्फ 79 पुलिसकर्मी मैदान में तैनात थे, बाहरी हिस्से में कोई भी नहीं था. कोई एम्बुलेंस भी नहीं था और संयुक्त पुलिस आयुक्त घटना के 30 मिनट बाद पहुंचे. न्यायिक आयोग ने सिफारिश की है कि बड़े आयोजनों को सिर्फ उन्हीं स्टेडियमों में कराया जाए जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों पर खरे उतरते हों.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button