डीयू कॉलेजों को स्नातक कोर्स के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन अंक भेजने का निर्देश
नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक कोर्सेज की दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की मई-जून में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं से पहले कॉलेजों को आतंरिक मूल्यांकन के अंक भेजने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया कि अंकों की विस्तृत जांच और उनके उचित मॉडरेशन के बाद ही भेजा जाए. इसके लिए कॉलेजों को 20 मई तक का समय दिया गया है.
इसे लेकर डीयू के सभी कॉलेजों के प्रिसिंपल को पत्र भेज दिया है, जिसमें कहा गया है कि सेमेस्टर परीक्षाएं मई-जून में होनी हैं. ऐसे में कॉलेज पोर्टल खुलने पर अपने कॉलेज के छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन भेजें. आंतरिक मूल्यांकन अंक ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई 2024 शाम पांच बजे तक होगी. इसके बाद सुविधा बंद कर दी जाएगी.
कॉलेजों को आंतरिक मूल्यांकन निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित प्रति के साथ छात्रों द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित आंतरिक मूल्यांकन अंकों की हार्ड कॉपी (प्रिंट आउट) परीक्षा विंग में जमा करने के लिए कहा गया है. यदि आंतरिक मूल्यांकन अंकों में सुधार की आवश्यकता हो तो इसकी सूचना तुरंत परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को दी जाए, ताकि छात्र के परिणाम में किसी भी तरह की विसंगति से बचा जा सके.
यदि कॉलेज समय पर सटीक और संपूर्ण जानकारी देंगे तो परीक्षा शाखा को रिजल्ट को सटीक व सही समय पर जारी करने में आसानी होगी. इससे छात्रों और शिक्षकों को परीक्षा परिणाम में त्रुटि होने के बाद होने वाली परेशानियों से बचाया जा सकेगा. बता दें कि इसी महीने डीयू के कई सेमेस्टर परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों ने विरोध जताया था.
परीक्षा में उपस्थित होने के बाद भी कई छात्रों को अनुपस्थित दिखाया गया, जिससे नाराज छात्रों ने परीक्षा शाखा का घेराव कर कड़ी आपत्ति जतायी और समाधान की गुहार लगायी. इसके बाद परीक्षा शाखा ने कई बच्चों की उपस्थिति के आधार पर उनके रिजल्ट में सुधार किया. साथ ही जो छात्र रह गए हैं, उनकी उपस्थिति जांच कर उनके परीक्षा परिणाम में सुधार किया जा रहा है.