आज भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स 76,000 के पार
मुंबई
भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। सुबह 9:50 पर सेंसेक्स 221 अंक या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,059 और निफ्टी 31 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,056 पर था।
लार्जकैप में तेजी के बाद भी व्यापार का रुझान नकारात्मक
लार्जकैप में तेजी के बाद भी व्यापार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 633 शेयर हरे निशान में और 1,488 शेयर लाल निशान में हैं।निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 633 अंक या 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,181 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 273 अंक या 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,183 पर था।
ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में दबाव
बाजार के जानकारों के मुताबिक, सकारात्मक शुरुआत के बाद निफ्टी के लिए 22,950, 22,800 और 22,600 एक सपोर्ट लेवल है। उच्च स्तर पर 23,100, 23,250 और 23,400 एक रुकावट का स्तर है। आईटी, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा और सर्विसेज इंडेक्स में तेजी बनी हुई है। ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में दबाव बना हुआ है।
आईटीसी, टीसीएस, एचडीएफसी,आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, भारती एयरटेल टॉप गेनर्स
सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, भारती एयरटेल, एचयूएल, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स हैं। जोमैटो, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एसबीआई टॉप लूजर्स हैं।
14 दिन से बाजार ओवरसोल्ड से ऊपर बने हुए हैं
एक्सिस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख, अक्षय चिंचालकर के अनुसार, जिस गिरावट की कल शुरुआत हुई है, उसका निकट अवधि का लक्ष्य 22,830 है। 14 दिन से बाजार ओवरसोल्ड से ऊपर बने हुए हैं। इस कारण हम कोई बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।
एशियाई बाजारों में देखी जा रही तेजी
एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है। टोक्यो, बैंकॉक, सियोल और जकार्ता में हरे निशान में हैं। हालांकि, चीन के बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत बढ़कर 79.41 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.05 प्रतिशत बढ़कर 75.87 डॉलर प्रति बैरल पर है।