Asia Cup में सूर्या ब्रिगेड को UAE कैसे देगी मात? कप्तान ने खोला राज़

नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2025 में मैच होने वाला है। टीम इंडिया इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। हालांकि, UAE के कप्तान ने अब हुंकार भरते हुए बताया है कि कैसे वो टीम इंडिया को हरा सकते हैं। उन्होंने अपना गेम प्लान सामने रखा और ये भी कहा कि टीम इंडिया के खिलाफ मैच को वो बड़ा नहीं मान रहे हैं।
‘कोई बड़ा मैच नहीं’
UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम का एक इंटरव्यू हुआ। इसमें उनसे टीम इंडिया से मैच के बारे में पूछा गया, जहां उन्होंने कहा कि वो सभी मैचों को बराबरी का मानते हैं। वसीम ने कहा, ‘हम इस मैच को बड़ी बात नहीं मानेंगे, क्योंकि सभी टीमें अच्छी हैं। सभी मैच सेम ही होंगे लेकिन जिस गर्मी में और जैसे हम मेहनत कर रहे हैं, हम अपने प्लान के साथ जाएंगे। हमने जो चीजें सीखी हैं, उस दिन हमें करना है। नतीजा मैच के ऊपर है।’
सूर्या ब्रिगेड को कैसे रोकेंगे?
मुहम्मद ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पूरी भारतीय टीम के खिलाफ प्लान बनाया हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हमने किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ प्लान तैयार नहीं किया है। हमने सभी 6-7 बल्लेबाजों के लिए प्लान बनाया है। उनकी जो ताकत है, हम उसे नहीं, बल्कि कमजोरी को निशाना बनाकर उन्हें आउट करने की कोशिश करेंगे। कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ हम ध्यान से खेलेंगे और जिनपर हमला करना है, उन्हें निशाना बनाएंगे। हमने कुछ ऐसा प्लान बनाया है।’
होम कंडीशन का मिलेगा फायदा
UAE के कप्तान ने इंटरव्यू में कहा कि वो हर बल्लेबाज के हिसाब से प्लान बदलेंगे और होम कंडीशन का फायदा उठाएंगे। उन्होंने कहा, ‘जब भी ड्यू होती है, तो स्पिनर्स का उतना प्रभाव नहीं होता। मौसम कैसा रहता है, उसपर चीजें निर्भर होंगी। जैसा मैंने आपको बताया कि जैसा गेंदबाज है, उसे वैसा खेलेंगे और जैसा बल्लेबाज होगा, उसे वैसी गेंदबाजी की जाएगी। हम यहां बहुत क्रिकेट खेलते हैं। ये भी बोल सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान भी यहां बहुत खेले हैं। हालांकि, यह हमारा घर है और हम कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाकर अच्छी क्रिकेट खेले।’