बढ़ रहा नशे का कारोबार,स्मैक विक्रेता 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त मैं

पुलिस कप्तान के अगुआई में अवैध नशे के विरूद्ध एक और कार्यवाही

बढ़ रहा नशे का कारोबार,स्मैक विक्रेता 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

 सीधी

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूअंजुलता पटले, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नारायण कुमरे के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बहरी उनि पवन सिंह के नेतृत्व में 94 हजार रुपये कीमती 7 ग्राम स्मैक मय मोबाइल फोन एवं मोटर सायकल के साथ दो आरोपी बहरी पुलिस के गिरफ्त में।

 

मामला विवरण
दिनांक 14.05.2023 को थाना प्रभारी बहरी को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अमिलिया तरफ से दो व्यक्ति मोटर सायकल से स्मैक/हीरोइन बिक्री करने हेतु ला रहा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी बहरी द्वारा अवगत कराया जाकर रेड कार्यवाही हेतु सउनि रामसिया शोनवंशी के नेतृत्व में टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु जोगदहा सोन पुलिया के पास भेजा गया जहा मोटर सायकल से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं संदेहियो की तलासी लेने पर संदेही के दाहिने पेंट की जेब में एक सफेद कलर की पालीथीन मिली, जिसमें मटमैले कलर का स्मैक जैसा पदार्थ मिला।

स्मैक को इलेक्ट्रॉनिक तौल से तौलने पर 7 ग्राम पाई गई, जिसकी कीमत लगभग 14,000 रुपए होगी।आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट की दण्डनीय पाये जाने से आरोपियो से मौके पर 7 ग्राम स्मैक, दो नग मोबाइल एवं एक अदद मोटर सायकल कुल कीमती 94 हजार रु. जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी उनि पवन सिंह, सउनि रामसिया शोनवंशी, रजनीश बघेल प्र.आर. विजय सिंह, रणबहादुर सिंह आरक्षक कमलेश प्रजापति, अवधेश कुशवाहा, आर. चालक दिग्विजय सिंग का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button