25 से 27 जून तक वंदे भारत व शताब्दी एक्सप्रेस जैसी 25 ट्रेनें बदले हुए प्लेटफार्म से चलेगी

भोपाल.
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने व होकर गुजरने वाली वंदे भारत व शताब्दी एक्सप्रेस जैसी 25 ट्रेनों को 25 से 27 जून तक बदले हुए प्लेटफार्मों से चलाया जाएगा। रेलवे ने यह निर्णय 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए लिया है। इस दिन प्रधानमंत्री दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को यहां से हरी झंडी दिखाएंगे। उक्त अवधि में इन स्टेशन से यात्रा शुरू करने व खत्म करने वाले यात्री नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम व रेल सुविधा नंबरे 139 पर उक्त ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये ट्रेनें 25 जून को बदले हुए प्लेटफार्म से चलने व गुजरने वाली ट्रेनें
18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 22121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस, 20657 हुबली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-2 से होकर गन्तव्य को जाएगी। जबकि 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल,19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12213 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस, 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेंगी।

12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर आएगी और 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-5 से रवाना होगी। 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-5 से अपने निर्धारित समय रात 10.40 बजे से 30 मिनट री-शेड्यूल होकर रवाना की जाएगी। 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-2 से चलेगी। 12061 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-5 से रवाना होगी। 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-4 से चलेगी। 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस व 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस, 12186 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर और 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22188 इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर पड़ाव खत्म करेगी।

ये ट्रेनें 26 जून को बदले हुए प्लेटफार्म से चलेंगी
ट्रेन 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 18237 छतीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-3 से होकर चलेंगी। 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नंबर-5 पर आएगी और 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-5 से रवाना होगी। 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-5 से अपने निर्धारित समय रात 10:.40 बजे से 30 मिनट री-शेड्यूल होकर चलेगी। 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-5 से रवाना होगी। 12061 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-5 से चलाई जाएंगी। 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-4 से रवाना होगी। 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस, 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस, 12186 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर और 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22188 इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर समाप्त होगी।

ये ट्रेनें 27 जून को बदले प्लेटफार्म से चलेंगी
ट्रेन 12914 नागपुर-इंदौर त्रि-शताब्दी एक्सप्रेस, 12269 पुरातची थलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई सेंट्रल)-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल प्लेटफॉर्म नंबर-3 से होकर चलेंगी। 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-5 से और 22187 इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-4 से रवाना होगी। 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर और 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर पड़ाव खत्म करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button