नागपुर में पहली बार जन्माष्टमी के उपलक्ष में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नागपुर
MCB जिला अंतर्गत नागपुर क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व में नागपुर रामलीला मैदान में मटकी फोड़ आयोजन किया गया जो की नागपुर क्षेत्र में यह आयोजन पहली बार हुआ है नागपुर क्षेत्र के जनता में इस आयोजन क़ो देखकर काफ़ी उत्साहित है लोग। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती चंपा देवी पावले बीजेपी जिला अध्यक्ष वरिष्ठ तिथि के रूप में नर्मदा प्रसाद राय दिनेश राय जमुना पांडे संजय राय धनेश यादव सरपंच ललन सिंह मुनीम राम सिँह पावले सिंह भाजपा मंडल महामंत्री अमित राय ओबीसी मोर्चा के जिला जितेंद्र पुनीत चंदेल अमित साहू मनोज शुक्ला रमाशंकर सिंह दीपक यादव महेश राय सेमरा सरपंच शारदा बैगा सत्यम राय चौकी प्रभारी शेष नारायण सिँह डी सी बघेल वरिष्ठ पत्रकार जो की अतिथियों के द्वारा प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार से प्रकाशित किया गया और मुख्य अतिथि श्रीमती चंपा देवी जी आयोजक समिति को बहुत-बहुत बधाई दी और शुभकामनाएं की और आगे भी इसे और अच्छा किया जाए और क्षेत्र के लिए बड़ी बात है ग्रामीण क्षेत्र में भी इसी प्रकार का आयोजन होता रहे ।