सीवान में ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों समेत परिवार के पांच लोगों की मौत
सीवान
सीवान में ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों समेत परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। घटना सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के पास हुई। मंगलवार सुबह गेहूं कटनी करके दो महिलाएं अपने बच्चों को लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान तीनों बच्चे रेल की पटरी पर चले गए। दोनों को बचाने के लिए महिलाएं भी दौड़ीं तभी अचानक आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में पांचों आ गए।
कुछ लोग पारिवारिक कलह की बात कह रहे
हादसा इतना भीषण था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही रेलवे की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि, कुछ लोग इसे सुसाइड भी बता रहे हैं। इनका कहना है कि पारिवारिक कलह के कारण दोनों महिलाएं अपने बच्चों के साथ ट्रेन के सामने आ गईं। मरने वालों की पहचान श्रीमती देवी (35), नीतू देवी (28) और इनके बच्चों के रूप में हुई। इनमें एक बच्चे की उम्र दस साल थी। वहीं दो बच्चियों की उम्र सात और पांच साल थी।
मुआवजे को लेकर हंगामा कर रहे परिजन
घटना के बाद मुड़ियारी पंचायत के मुखिया अजय भास्कर चौहान ने बताया कि रेलवे लाइन किनारे ही इन लोगों का घर है। और, हमेशा आने परिवार के साथ रहते हैं। और आज गेहूं काट कर अपने परिवार के साथ घर वापस जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर मुआवजा की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन जब तक पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिलवाते हैं तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।