सर्च ऑपरेशन के दौरान बीजापुर में विस्फोट, प्रेशर IED से एक जवान शहीद, तीन जख्मी

बीजापुर
बीजापुर जिले में सोमवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। माओवाद विरोधी अभियान पर निकली DRG की टीम रविवार को मिशन पर थी। इसी बीच नेशनल पार्क क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान सोमवार की सुबह IED ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में DRG के एक जवान, दिनेश नाग शहीद हो गए। इस ब्लास्ट में तीन जवान घायल भी हुए हैं।
ऑपरेशन पर निकली थी टीम
17 अगस्त को DRG की टीम माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन कर रही थी। यह टीम बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में गई थी। अगले दिन, 18 अगस्त 2025 को सुबह एक बम धमाका हुआ। यह धमाका IED ब्लास्ट था। इस धमाके में दिनेश नाग नाम के एक जवान शहीद हो गए। वे DRG टीम के सदस्य थे। तीन और जवान घायल हुए हैं। अच्छी खबर यह है कि तीनों घायल जवानों की हालत ठीक है और वे खतरे से बाहर हैं। उनका इलाज चल रहा है।
खतरे से बाहर हैं घायल जवान
ये मामला बीजापुर के चिल्ला मरका गांव का है। तीनों घायल जवान फिलहाल खतरे से बाहर हैं। आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निकाला जा रहा है और बेहतर इलाज के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
शहीद जवान का नाम दिनेश नाग
इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के चिल्ला मरका गांव के पास नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED के विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। उनके परिजनों को ये दुखद सूचना दे दी गई है।
अभियान पूरा होने के बाद मिलेगी पूरी जानकारी
अधिकारियों ने कहा है कि अभियान पूरा होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल, वे घायल जवानों की मदद करने और स्थिति को संभालने पर ध्यान दे रहे हैं। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के उपरांत इवेक्यूट कर बेहतर उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
पिछले हफ्ते भी एक जवान IED विस्फोट की चपेट में आया था
पिछले हफ्ते भी बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में डीआरजी का एक अधिकारी घायल हो गया था। यह घटना गुरुवार (14 अगस्त) दोपहर को भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती क्षेत्र के एक जंगल में हुई, जब डीआरजी और विशेष कार्य बल (STF) की एक संयुक्त टीम, राज्य पुलिस की दोनों इकाइयां, नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थीं।
बरामद किया गया था 10 KG का IED
तभी डीआरजी के उपनिरीक्षक प्रकाश चट्टी अनजाने में प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हो गया और उनके दाहिने टखने में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें प्रारंभिक उपचार दिया गया और आगे के उपचार के लिए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया। एक अलग अभियान में सुरक्षा बलों ने बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाया गया 10 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया था।
चिल्ला मरका गांव के पास ब्लास्ट: बीजापुर जिले में नक्सलियों की बड़ी कायराना हरकत सामने आई. चिल्ला मरका गांव के नजदीक नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है. घटना भोपालपटनम क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके में उल्लूर घाटी की बताई जा रही है.
DRG का एक जवान शहीद, 3 घायल
स्वतंत्रता दिवस से पहले भी ऐसी घटना हुई: बीजापुर के ही भैरमगढ़ ब्लॉक में स्वतंत्रता दिवस के पहले भी IED ब्लास्ट हुआ था. इसमें एक जवान जख्मी हुआ था. सर्चिंग पर निकले जवान माटवाड़ा थाना इलाके से गुजर रहे थे, इसी दौरान IED की चपेट में आ गए.
सलामी के बाद सौंपा जाएगा पार्थिव शरीर: शहीद जवान का पार्थिक शरीर जिला बीजापुर अस्पताल लाया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद सलामी देकर शहीद जवान के परिजनों को सौंपा पार्थिव शरीर सौंपा जाएगा. बताया जा रहा है कि शहीद जवान के परिजन बीजापुर राउतपारा (संजय पारा) के रहने वाले हैं.
बीजापुर में IED ब्लास्ट, DRG का एक जवान शहीद
बस्तर में 2025 में हुए IED ब्लास्ट जानिए
बीजापुर(20 जुलाई): भोपालपट्टनम में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में एक नाबालिग जख्मी.
बीजापुर (14 जुलाई): मद्देड़ थाना क्षेत्र में प्लांट बम पर पड़ा पैर, चार जख्मी.
बीजापुर (2 जुलाई): जंगल में पुटु बीनने के लिए गया ग्रामीण प्रेशर आईईडी की चपेट में आया.
सुकमा (9 जून): कोंटा में आईईडी ब्लास्ट में ASP शहीद.
बीजापुर (30 मई 2025): मद्देड़ नेशनल पार्क में आईईडी ब्लास्ट, 3 ग्रामीण जख्मी.
बीजापुर (6 मई 2025): IED ब्लास्ट में CRPF अधिकारी जख्मी.
बीजापुर (26 अप्रैल 2025): डीआरजी का जवान IED ब्लास्ट की चपेट में आया.
बीजापुर (21 अप्रैल 2025): IED ब्लास्ट में सीएएफ जवान शहीद.
बीजापुर (9 अप्रैल 2025): IED ब्लास्ट में CRPF जवान जख्मी.
अबूझमाड़ (7 अप्रैल 2025): जंगल में IED ब्लास्ट, एक ग्रामीण जख्मी.
नारायणपुर (4 अप्रैल 2025): नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, 1 की मौत, एक जख्मी.
बीजापुर (30 मार्च 2025): नक्सल एनकाउंटर के दौरान IED ब्लास्ट, महिला की मौत.
नारायणपुर (28 मार्च 2025): आईईडी ब्लास्ट, बस्तर फाइटर्स का जवान जख्मी. बीजापुर के चेरपाल पालनार में 45 किलो की IED बरामद.
बीजापुर (23 मार्च 2025): एसटीएफ की गाड़ी IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान जख्मी.
बीजापुर (20 मार्च 2025): गंगालूर के कुरचोली और भीमाराम 3 आईईडी बरामद. अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट, 2 जवान जख्मी.
नारायणपुर (7 मार्च 2025): आईईडी ब्लास्ट में मजदूर की मौत, दूसरा मजदूर जख्मी.
अबूझमाड़ (21 फरवरी 2025): आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी जवान जख्मी.
बीजापुर (15 फरवरी 2025): IED ब्लास्ट में जवान जख्मी.
नारायणपुर (17 जनवरी 2025): आईईडी विस्फोट में बीएसएफ के 2 जवान जख्मी.
बीजापुर (16 जनवरी 2025): आईईडी विस्फोट में 2 कोबरा कमांडो जख्मी.
सुकमा (12 जनवरी 2025): आईईडी ब्लास्ट में 10 साल की बच्ची जख्मी, बीजापुर आईईडी की चपेट में आने से 2 पुलिसकर्मी जख्मी.
नारायणपुर (10 जनवरी 2025): ओरछा में प्रेशर आईईडी विस्फोट की दो घटनाएं, ग्रामीण की मौत, तीन जख्मी.
बीजापुर (6 जनवरी 2025): नक्सलियों ने वाहन को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाया, 8 जवान शहीद, ड्राइवर की मौत.
बस्तर (3 जनवरी 2025): आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 3 जवान जख्मी.