एअर इंडिया की फ्लाइट में इमरजेंसी अलर्ट, लंदन में लैंडिंग से पहले भेजा सिग्नल

नई दिल्ली
मुंबई से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों को इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज दिया गया। यह मैसेज लैंडिंग नहीं होने की वजह सर्कुलेट किया गया। हालांकि, लैंडिंग क्यों नहीं हो रही, इसका कोई कारण अभी तक पता नहीं चला है। एअर इंडिया की फ्लाइट AI129 7700 ब्रिटेन की राजधानी लंदन में चक्कर लगी रही है। फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटरडार24 ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट ने लंदन के ऊपर से उड़ान भरते समय एक इमरजेंसी सिग्नल भेजा है, हालांकि आपातकालीन सिग्नल क्यों भेजा गया, इसका अभी कारण पता नहीं चल पाया है.

इस तरह के स्क्वाक कोड (इमरजेंसी अलर्ट) अक्सर आपातकालीन परिस्थितियों, जैसे आपातकालीन लैंडिंग आदि के दौरान सुने जाते हैं. स्क्वाक कोड का उपयोग एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल (ATC) द्वारा उड़ान भरते समय विमानों की पहचान करने और उन्हें ट्रैक करने के लिए किया जाता है.  

ATC विमान के लिए स्क्वाक कोड क्रिएट करता है, जब विमान अपनी सीमा में प्रवेश करता है, तो पायलट को विमान के ट्रांसपोंडर में एंट्री करने की अनुमति देने के लिए एक मैसेज भेजा जाता है. ट्रांसपोंडर फिर इसे ATC को वापस भेजता है. एअर इंडिया की फ्लाइट AIC129 में स्क्वाक कोड 7500 था, जो एक आपातकालीन ट्रांसपोंडर कोड है, जो दर्शाता है कि विमान खतरे में था और उसे ATC और अन्य सुरक्षा सेवाओं से तत्काल सहायता की आवश्यकता थी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button