पुरानी रंजिश में रायपुर में बाप और दो बेटों ने ले ली पड़ोसी की जान
रायपुर.
रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर बाप समेत दो बेटों ने मिलाकर पड़ोसी की हत्या कर दी। पुरानी वाद-विवाद के कारण लाठी,डंडा और टांगिया से मारपीट कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। आरंग थाना क्षेत्र के भोथली निवासी मृतक मोहनलाल सोनवानी 21 अप्रैल को सुबह अपने घर के बाहर पड़ोसी भागचंद और उसके परिवार को पुरानी विवाद को लेकर गाली गलौज कर रहा था।
इस पर भागचंद बंजारे और उसके दो बेटे गणेश बंजारे, महेश बंजारे ने मिलकर मोहनलाल की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं घर के पास रखे लाठी, डंडा और टांगिया से मोहनलाल के सिर में प्राणघातक हमला कर दिया। झगड़े के दौरान उसके सिर, घुटने और कोहनी पर गंभीर चोट आई। इससे उसके शरीर से काफी ज्यादा खून बह गया। इस दौरान उसके परिजन ने उसे इलाज के लिए सीएससी अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरंग थाना क्षेत्र के भोथली निवासी भागचंद बंजारे 65 साल, गणेश बंजारे 26 साल और महेश बंजारे 20 साल को गिरफ्तार किया है। बाप समेत दो बेटों के खिलाफ 302, 34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।