डीएलएफ की वित्त वर्ष 2024-25 में बिक्री बुकिंग दो प्रतिशत घटकर 14,778 करोड़ रुपये
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 247.88 करोड़ रुपये
डीएलएफ की वित्त वर्ष 2024-25 में बिक्री बुकिंग दो प्रतिशत घटकर 14,778 करोड़ रुपये
टीवीएस मोटर ने टीवीएस आईक्यूब खंड का किया विस्तार
चेन्नई,
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 247.88 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 250.71 करोड़ रुपये था।
समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 734.51 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 665.20 करोड़ रुपये था। कंपनी मुरुगप्पा समूह का हिस्सा है।
बयान के अनुसार, कंपनी के निदेशक मंडल ने फरवरी 2024 में दो रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की और इसका मार्च 2024 में शेयरधारकों को भुगतान किया गया। निदेशक मंडल ने अब वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया के चेयरमैन एम. ए. एम. अरुणाचलम ने कहा, ‘‘ टीआईआई ने लचीलेपन का प्रदर्शन किया, लागत में कमी की पहल और परिचालन दक्षता पर ध्यान देने से मुनाफे में लगातार वृद्धि हासिल की है…’’
डीएलएफ की वित्त वर्ष 2024-25 में बिक्री बुकिंग दो प्रतिशत घटकर 14,778 करोड़ रुपये
नई दिल्ली
भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 14,778 करोड़ रुपये रह गई। इसकी मुख्य वजह जनवरी-मार्च तिमाही में नरमी रही, जिसमें मजबूत आवास मांग के बावजूद कोई बड़ी परियोजना पेश नहीं की गई। वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री बुकिंग 15,058 करोड़ रुपये थी।
निवेशकों की प्रस्तुति के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में डीएलएफ की बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर घटकर 1,462 करोड़ रुपये रह गई। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में यह 8,458 करोड़ रुपये थी।
डीएलएफ ने वित्त वर्ष 2024-25 में मुख्य रूप से गुरुग्राम, मुंबई, गोवा और चंडीगढ़ ट्राई-सिटी में 1.16 करोड़ वर्ग फुट के नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है। इनकी अनुमानित बिक्री क्षमता करीब 36,000 करोड़ रुपये है, जिनमें 33,000 करोड़ रुपये से अधिक लक्जरी हाउसिंग खंड की है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 9,870 करोड़ रुपये के मूल्य का 59 लाख वर्ग फुट क्षेत्र पेश किया था।
टीवीएस मोटर ने टीवीएस आईक्यूब खंड का किया विस्तार
चेन्नई,
दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर ने अपने उत्पाद खंड का विस्तार करते हुए अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब की एक नई श्रृंखला पेश की है।
कंपनी के अनुसार, नई श्रृंखला पेश होने के साथ ही टीवीएस आईक्यूब खंड में उत्पाद अब 94,999 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) की शुरुआती कीमत पर मौजूद हैं। कंपनी ग्राहकों को टीवीएस आईक्यूब एसटी उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।
टीवीएस आईक्यूब अब तीन बैटरी विकल्पों 2.2 किलोवॉट, 3.4 किलोवॉट और 5.1 किलोवॉट में उपलब्ध है। कंपनी के ईवी व्यवसाय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनु सक्सेना ने कहा, ‘‘ कंपनी उद्योग में नवाचार तथा स्थिरता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं…’’
टीवीएस श्रीचक्र ने चेन्नई में पहला ‘यूरोग्रिप टायर्स’ खुदरा स्टोर खोला
चेन्नई,
टीवीएस यूरोग्रिप, यूरोग्रिप और टीवीएस टायर्स ब्रांड के तहत दोपहिया तथा तिपहिया टायर बनाने वाली कंपनी टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड ने शहर में अपना पहला ‘यूरोग्रिप टायर्स’ खुदरा स्टोर खोला है। कंपनी का मकसद अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है।
बयान के अनुसार, वेलाचेरी स्थित स्टोर ‘यूरोग्रिप टायर्स’ से कंपनी के टायर और ट्यूब की पूरी श्रृंखला की खुदरा बिक्री की जाएगी। कंपनी ने टीवीएस रेसिंग के साथ साझेदारी की है। ग्राहक यहां से राइडिंग एक्सेसरीज, मर्चेंडाइज समेत अन्य चीजें भी खरीद सकेंगे।
टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) पी. माधवन ने कहा, ‘‘ हम चेन्नई में अपना पहला यूरोग्रिप टायर्स एक्सक्लूसिव स्टोर खुलने से बेहद खुश हैं। हमारी योजना समूचे भारत में ऐसे स्टोर खोलने की है। यह स्टोर हमारे व्यापक खुदरा नेटवर्क को और मजबूत करेगा।’’