‘‘भारत का उत्कर्ष-स्वामी विवेकानंद जी’’ विषय पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम

अनूपपुर

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र और उनके दर्शन का अध्ययन युवा अनिवार्य रूप से करें। उनके जीवन और आदर्शों को याद करें, उन्हें समझें और उनसे प्रेरणा लेकर स्वयं और देश के उत्थान के लिए कार्य करे। सभी युवा अपने सामर्थ्य, क्षमता, ऊर्जा और ओज को राष्ट्र निर्माण में लगाए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के कार्यों और विचारों से प्रेरणा लेकर हमें राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित होना चाहिए एवं प्रत्येक युवा को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ना चाहिए। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में जन अभियान परिषद अनूपपुर द्वारा आयोजित ‘‘भारत का उत्कर्ष-स्वामी विवेकानंद जी’’ विषय पर जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।   

कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि स्वामी जी अद्भुत और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे धर्म, दर्शन, इतिहास, कला, संगीत, साहित्य और खेल में विद्वान थे। इसीलिए उनके गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस ने उन्हें सम्पूर्ण पुरुष कहा था। कलेक्टर ने युवाओं से आह्वान किया कि अपने नवाचार और विचारों से देश के भविष्य निर्माण में योगदान के लिए आगे आए। अपने गौरवशाली अतीत और वैभवशाली भविष्य की मज़बूत कड़ी के रूप में काम करे।

व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर रामकृष्ण मठ अमरकंटक के अध्यक्ष स्वामी योगास्थानन्द जी, श्री राजेन्द्र तिवारी, जनभागीदारी समिति महाविद्यालय कोतमा के श्री हनुमान गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रेमचंद यादव, श्री अजय शुक्ला, श्रीमती रश्मि खरे, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय, विकासखण्ड समन्वयक फते सिंह, सरीमन साकेत सहित प्रस्फुटन समिति सदस्य, नवांकुर समिति सदस्य,परामर्शदाता, सहित सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम में रामकृष्ण मठ अमरकंटक के अध्यक्ष स्वामी योगास्थानन्द जी ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने शिकागो में स्वामी विवेकानंदजी के महान उद्बोधन को रेखांकित किया जो आज विश्व इतिहास में विश्व बंधुत्व के लियें याद किया जाता है। उन्होंने स्वामी जी के साहित्य को पढ़ने और उनके दर्शन को जीवन में अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र तिवारी द्वारा स्वामी विवेकांनद जी के जीवन को रेखांकित करते हए प्रेरणादायी उद्बोधन दिया गया।

इसके साथ ही सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थियों ने भी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर व्याख्यानमाला में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समाज कार्य स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा में जिले के चारों विकासखंड स्तर पर उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी परामर्शदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री पुष्पेन्द्र नामदेव एवं आभार प्रदर्शन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पांडेय द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button