दिग्विजय सिंह के बड़े दामाद का निधन, अंतिम संस्कार लखनऊ में
लखनऊ
मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के दामाद का निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि उनके बड़े दामाद राजा रत्नाकर सिंह रामनगर का देहांत हो गया है. अंतिम संस्कार के लिए वह लखनऊ पहुंचे हैं.
दिग्विजय सिंह ने पोस्ट में लिखा, 'कल रात मेरे बड़े दामाद राजा रत्नाकर सिंह रामनगर का दुखद देहांत हो गया. 61 वर्ष के रत्नाकर लगभग एक साल से कैंसर से पीड़ित थे. उनके अंतिम संस्कार के लिए मैं लखनऊ में हूं. इस दुख की घड़ी में चुनाव प्रचार को विराम देकर मैं मेरी बेटी मृणालिनी और परिवारवालों के साथ हूं. ईश्वर रत्नाकर को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें!
ओम शांति.'