प्रयागराज महाकुंभ में हर्षा रिछारिया ने पुलिस वाले को किया किस?

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में संतों और श्रद्धालुओं का मेला लगा। कुछ श्रद्धालु तो डुबकी लगाकर घर लौट गए वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर अमर हो गए। इस फेहरिस्त में अभय सिंह IIT बाबा, 'सुंदर साध्वी' हर्षा रिछारिया, वायरल सुंदरी फूल माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले समेत कई नाम शामिल हैं। अब हर्षा एक और वीडियो के जरिए वायरल हुईं हैं, जहां दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक पुलिसकर्मी को किस किया।

क्या हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में नजर आ रहा है कि हर्षा कार के पास खड़ी हुई हैं और उनके बगल में एक पुलिसकर्मी मौजूद है। वीडियो आगे बढ़ता है और अचानक दोनों किस करने लगते हैं।
 
क्या है सच
जब इस वीडियो के बारे में पड़ताल की गई, तब पता चला कि यह वीडियो फर्जी है और AI की मदद से तैयार किया गया है। पहला, जब हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि इसमें ऊपर Pixveerse.AI का एक वॉटरमार्क लगा हुआ है। जब हमने इसके बारे में सर्च किया, तो पता चला कि इस वेबसाइट की मदद से AI जेनरेटेड वीडियो बनाए जा सकते हैं। साथ ही वीडियो को गौर से देखने पर भी पता लगेगा कि हर्षा के हाथों की गतिविधियां सामान्य नहीं हैं।

दूसरा, हर्षा के सोशल मीडिया हैंडल पर सर्च करने के बाद हमें एक ओरिजिनल वीडियो भी मिला, जिसमें वह महाकुंभ जाने की बात कर रही हैं। 19 जनवरी को X पर पोस्ट किए करीब 20 सेकंड के वीडियो में हर्षा लिखती हैं, 'इस बार प्रयागराज महाकुंभ में आ कर बहुत अच्छा लग रहा है, आप भी आइए।' खास बात है कि इस वीडियो में भी वही पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं।

कौन हैं हर्षा रिछारिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 साल की हर्षा उत्तराखंड से हैं और वह बताती हैं कि दो साल पहले आध्यात्म का रास्ता अपना लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'इस नई पहचान को हासिल करने के लिए मैंने सबकुछ छोड़ दिया था।' वह खुद को आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बताती हैं। हालांकि, वह सोशल मीडिया और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी काफी सक्रिय रहती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button