राजसमंद में मां अन्नपूर्णा के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, दुर्गा सप्तशती पाठ और हो रही महाआरती
राजसमंद.
चैत्र नवरात्रि पर जिला मुख्यालय में पहाड़ी के ऊपर शक्तिपीठ के रूप में विराजित राज राजेश्वरी मां अन्नपूर्णा के दरबार में राजसमंद जिले सहित अन्य प्रदेशों से भी भक्त पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि राज राजेश्वरी मां अन्नपूर्णा के दर्शन मात्र से ही भक्तों के घर के अन्न-धन के भंडार भरे रहते हैं एवं परिवार में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली बनी रहती है।
नवरात्रि के दौरान यहां नित्य दुर्गा सप्तशती पाठ एवं संध्या काल को दुर्गा कवच पाठ के साथ महाआरती का भक्त लाभ उठा रहे हैं। महाआरती के बाद भक्तों द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ भजन-कीर्तन भी किए जाते हैं। कल नवमी तिथि को मां अन्नपूर्णा का महायज्ञ किया जाएगा एवं शाम को कन्या पूजन एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा।