दिल्ली कैपिटल्स ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, IPL 2025 की सभी 10 टीमों के कैप्टन की लिस्ट

मुंबई

22 मार्च को आईपीएल 2025 का आगाज हो जाएगा. इसका मतलब है कि टूर्नामेंट के शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली ने 18वें सीजन में टीम की कमान अक्षर पटेल के हाथों में दी है. इससे पहले ऋषभ पंत दिल्ली की टीम की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन इस सीजन में वो लखनऊ सुपर जांयट्स की हिस्सा हैं. आईपीएल 2025 से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर अक्षर को बड़ी खुशखबरी मिली है. इसके साथ ही दिल्ली के फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है, क्योंकि सिर्फ यही एक टीम थी, जिसके कप्तान का ऐलान नहीं हुआ था. IPL खेलने वाली 10 में से 9 टीमों ने पहले ही अपने-अपने कप्तानों के नाम की घोषणा कर दी थी.
अक्षर पटेल का रिकॉर्ड

अक्षर पटेल ने अब तक 150 आईपीएल मैच खेले हैं और लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं. साथ ही, उन्होंने 7.28 के इकॉनमी रेट से 123 विकेट भी लिए हैं. हालांकि, उन्हें कप्तानी करने का अनुभव नहीं है. इस मामले में वो अभी कच्चे हैं. लेकिन, अपने ऑलराउंड खेल से वो दिल्ली कैपिटल्स की रीढ़ बने रहे हैं. इसके अलावा 31 साल के अक्षर दिल्ली के साथ 7 सीजन से जुड़े हुए हैं. इसी वजह से उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है. हालांकि, अक्षर पटेल से पहले इसी सीजन टीम से जुड़े केएल राहुल कप्तानी की रेस में सबसे आगे थे.

राहुल को टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने का अनुभव है. इसलिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपने की बात चल रही थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि उन्होंने टीम का नेतृत्व करने से इनकार दिया. इससे अक्षर का रास्ता साफ हो गया. राहुल के मना करने के बाद मैनेजमेंट ने अक्षर को कप्तान बनाने का फैसला किया. दिल्ली की टीम ने इस सीजन के लिए 16.50 करोड़ में रिटेन किया था.

आईपीएल की 10 में से 9 टीमों के कप्तान स्वदेशी

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में सबसे आखिर में अपनी टीम के नाम का ऐलान किया। इससे पहले सभी टीमों के कप्तानों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों में से सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान ही विदेशी है, नहीं तो बाकी सभी 9 टीमों के कप्तान भारतीय हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस सीजन में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमों के कप्तान कौन-कौन हैं।

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल बन गए हैं तो वहीं हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने इस सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया था जबकि मुंबई इंडियंस टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस सीजन के लिए ऋषभ पंत को टीम का नया कप्तान बनाया जबकि गुजरात टाइटंस की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में होगी।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं जो पिछले कई सीजन से ये जिम्मेदारी इस टीम के लिए निभा रहे हैं तो वहीं आरसीबी ने इस सीजन के लिए युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को टीम की कप्तानी सौंपी थी। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे जिन्हें पिछले सीजन में इस टीम का कप्तान बनाया गया था तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तन बनाया था।

आईपीएल 2025 में सभी टीमों के कप्तान

    दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल
    सनराइडर्स हैदराबाद: पैट कमिंस
    पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर
    मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या
    लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत
    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल
    राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार
    चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़
    कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नलकंडे, विपराज निगम, दुष्मंता चमीरा, माधव तिवारी, त्रिपूर्ण विजय, मानवंत कुमार, अजय मंडल, डोनोवन फरेरा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button