CTET 2024 अब 05 अप्रैल तक करें आवेदन, जुलाई में होगी परीक्षा
नई दिल्ली
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2024 सेशन में भाग लेने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो निर्धारित अंतिम तिथि 2 अप्रैल तक फॉर्म नहीं भर सकते थे उनके पास अब आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल 2024 तक पूर्ण करने का मौका है।
इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता अवश्य जांच लें।
CTET July 2024: कैसे करें आवेदन
सीटीईटी जुलाई 2024 में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply for CTET July-2024 पर क्लिक करना होगा।
अब आपको आवेदन लिंक पर क्लिक करना है और उसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरना है।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करके फॉर्म पूरा करें।
अंत में उम्मीदवार निर्धारित फीस जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
CTET July Registration 2024: कितनी लगेगी फीस
इस एग्जाम में शामिल होने के लिए पेपर के अनुसार अलग-अलग फीस जमा करनी होगी। एक पेपर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जो एक पेपर के लिए अप्लाई करेंगे उनको 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए अप्लाई करने पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा।