कोल्डप्ले के फैन भारत में भी बड़ी संख्या में हैं, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों को ‘विंटर स्पेशल’ कहा जाएगा

नई दिल्ली
कॉन्सर्ट का इंतजार कर रही जनता को भारतीय रेलवे बड़ी खुशखबरी देने वाला है। खबर है कि जल्द ही रेलवे कॉन्सर्ट के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान करने वाला है। आयोजन गुजरात स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। खबर है कि इन ट्रेनों को 'विंटर स्पेशल' कहा जाएगा। खास बात है कि कॉन्सर्ट अपने टिकटों की कीमतों को लेकर भी खासी चर्चा में रहा था। कोल्डप्ले के फैन भारत में भी बड़ी संख्या में हैं।

ट्रेन की टाइमिंग
मीडिया के अनुसार, दो स्पेशल ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 25 और 26 जनवरी को चलेंगी। स्पेशल ट्रेनें 25 जनवरी को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। जबकि, 26 जनवरी को दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। वापसी के समय ट्रेन 26 जनवरी को देर रात 1 बजकर 40 मिनट और 27 जनवरी को रात 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। खबर है कि ट्रेन 26 जनवरी को सुबह 8 बजकर 40 मिनट और 27 जनवरी को 8 बजकर 30 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन बोरिविली, वापी, उढना, सूरत, भरूच, वडोदरा और गेरतापुर स्टेशन पर रुकेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि मुंबई और अहमदाबाद के लिए हवाई किराया कॉन्सर्ट के चलते महंगा हो गया है। वहीं, नियमित ट्रेनें पहले से बुक चल रही हैं। कोल्डप्ले के फैनबेस और क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे पुराने अनुभव देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ये ट्रेनें भी कम पड़ जाएंगी। 18,19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तय आयोजन के लिए आयोजकों ने फिल टैरिफ रेट यानी उपनगरीय FTR ट्रेनों की तैयारी की है। ये FTR ट्रेनें गोरेगांव और नेरुल स्टेशन पर चलेंगी। खास बात है कि मुंबई अहमदाबाद स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट BookMyShow पर उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी साफ तौर पर नहीं बता सकें हैं कि ये ट्रेनें खास कॉन्सर्ट में जाने वलों के लिए होंगी या आम जनता भी सफर कर सकेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button