मुख्यमंत्री चौहान स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में करेंगे ध्वजारोहण
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अगस्त को भोपाल में लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री चौहान सुबह 9 बजे मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय धुन, परेड सलामी और परेड निरीक्षण होगा। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया जाएगा। मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, रीजनल न्यूज चेनल्स और सोशल मीडिया पर किया जायेगा।