मुख्यमंत्री चौहान ने रोपे पीपल, कदम्ब और खिरनी के पौधे

ग्राम पंचायत पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने भी किया पौध-रोपण
भोपाल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौध-रोपण के क्रम में आज श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, कदंब और खिरनी के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ ग्राम पंचायत पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्षों ने भी पौधे रोपे। पौध-रोपण में संघ के जिला अध्यक्षों सर्वश्री राजेन्द्र सलताने खरगोन, राजाराम साह डिंडोरी, क्षमता दीक्षित छिंदवाड़ा, उपेन्द्र कढ़ापे मंडला, रेशमा राठौर अनूपपुर, महिपाल बैगा शहडोल, दिनेश पोरवाल रतलाम, अजित बैगा उमरिया, विनोद सिंह दीक्षित बालाघाट, राकेश अम्लियार रतलाम, महावीर सिंह श्योपुर, संजय धुर्वे बैतूल, शहरूक धार, मनोज कुमार धुर्वे मंडला, महेश प्रसाद रैदास शहडोल, संदीप मंडावी बैतूल, सारिका भसमकर बैतूल, दीनबंधु कोल छिंदवाड़ा, धनराज बैतूल, अजमेर परस्ते डिंडोरी, राकेश पंदे बालाघाट, महेश नागवंशी छिंदवाड़ा, साक्षी दीक्षित छिंदवाड़ा, शितिक खान धार, रामनरेश सिंह बैतूल और राजेन्द्र यादव श्योपुर ने पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पूर्व विधायक श्री ध्रुव नारायण सिंह तथा श्री शंकरलाल शर्मा ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। पौध-रोपण में सर्वश्री विनोद जैन, रामपाल चंद्रवंशी, आशीष ठाकुर, राजेन्द्र सिंह, अभिनव पाठक, अशोक सिंह, अजय साहू शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button