CG पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के आवेदन शुरू, देखें योग्यता और वैकेंसी डिटेल्स

रायपुर

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (सीजीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट https://online.ecgpsconline.in/registration/basic-details पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई विज्ञापन संख्या 02/2024 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 341 खाली पदों को भरा जाएगा. इनमें सूबेदार के 19 पद, सब-इंस्पेक्टर (SI) के 278 पद, सब-इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच) 11 पद, प्लाटून कमांडर – 14 पद, सब-इंस्पेक्टर (अंगुल चिन्ह) – 04 पद, सब-इंस्पेक्टर (डॉक्यूमेंट इन क्वेश्चन) – 01 पद, सब-इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) – 05 पद और सब-इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम) – 09 पद शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो 21 नवंबर 2024 तक चलेगी. करेक्शन विंडो 22 से 24 नवंबर तक खुलेगी, जबकि भर्ती परीक्षा की तारीख नियत समय पर जारी की जाएगी.

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से संबंधित फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. आवेदकों की ऊंचाई पुरुष- 168 सेमी., महिला- 153 सेमी. चेस्ट (पुरुष) 81-86 सेमी. वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो 01 जनवरी 2024 को उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले भर्ती नोटिफिकेशन (CG Police SI Recruitment 2024 Notification) को ध्यान से पढ़ें.

आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के रहने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है, जबकि अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस 400 रुपये है, करेक्शन फीस 500 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान कियोस्क पर जाकर कैश  या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button