सीयूईटी के लिए CBSE की जरूरी घोषणा, 17 अप्रैल को आयोजित होगा कार्यक्रम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सीयूईटी के लिए एक जरूरी घोषणा की गई है। CBSE स्कूलों के प्रिंसिपलों और काउंसलरों के लिए एक खास प्रोग्राम शुरू कर रहा है। यह प्रोग्राम ऑफलाइन मोड में 17 अप्रैल, 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। इसका मकसद है कि स्कूल के लीडर्स CUET (सीयूईटी) परीक्षा के बारे में अच्छे से जान लें। इससे वे बच्चों को यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए बेहतर तरीके से गाइड कर पाएंगे।

सीयूईटी से जुड़े इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य है कि CUET परीक्षा का पैटर्न और एडमिशन का तरीका सबको समझ में आ जाए। CBSE से जुड़े स्कूलों के प्रिंसिपल और काउंसलर इसमें भाग ले सकते हैं। इससे स्कूल के टीचर्स बच्चों को अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने में मदद कर पाएंगे।

CUET 2025 ओरिएंटेशन क्यों है जरूरी?
CUET, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) की ओर से शुरू की गई एक परीक्षा है। यह भारत की यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए होती है। CBSE के अनुसार CUET यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए स्कूलों को इसके हिसाब से तैयार रहना चाहिए और इसी काम को अच्छी तरह से करने लिए सीबीएसई की ओर से इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button