श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में जा गिरी, 2 मासूम बच्चों समेत 3 की मौत, 26 गंभीर
फिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के तहत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तीर्थ यात्रियों की बस के चालक को नींद आ जाने के कारण असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ी। इसमें करीब 30 यात्री घायल हुए हैं कई की हालत गंभीर है, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है।
दुर्घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर माइलस्टोन 51 थाना क्षेत्र नसीरपुर के तहत एक बस शनिवार सुबह के समय असंतुलित होकर नीचे गिर गई जिसमें 65 यात्री सवार थे, जिसमें से करीब 30 यात्री घायल हो गए हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी और थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने राहत कार्य करके घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। थाना प्रभारी शेर सिंह ने जानकारी दी है मृतकों में अन्नपूर्णा 40 वर्ष कुमारी अंशु 15 वर्ष पुत्री लाल सिंह सुमित 7 वर्ष पुत्र योगेंद्र सभी दुर्ग जनपद के निवासी हैं। बस यात्री छत्तीसगढ़ के निवासी हैं बताया गया है।
वैष्णो देवी धाम की तीर्थ यात्रा से लौटते हुए शुक्रवार की रात वृंदावन से दर्शन कर वापस छत्तीसगढ़ को जा रहे थे। तभी संभवत: ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण बस असंतुलित होकर नीचे गिर गई। एसपी ग्रामीण ने बताया की सभी घायलों को बस की व्यवस्था कर उत्तर प्रदेश पुलिस छत्तीसगढ़ की सीमा पर जनपद सोनभद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था कर दी गई है। उसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस उनको लेकर अपने घरों तक पहुंचने की व्यवस्था करेगी। शवों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कर भेजा जा रहा है।
हादसे में घायलों के नाम- भूषण कुमार साहू निवासी छत्तीसगढ़ पटोरा, नूतन साहू निवासी आरकार जिला बालोद थाना सनोल, भाग्य लक्ष्मी, नेमा निवासी आमा लोरी जिला दुर्ग, कांति यादव, पुष्पेंद्र निवासी आमा लोरी जिला दुर्ग, गीता ठाकुर निवासी आमा लोरी, परशुराम निवासी मर्रा थाना उदई जिला दुर्ग, आरती साहू निवासी रायपुर, कारती ठाकुर निवासी आमा लोरी, पुलेस्वर प्रसाद साहू निवासी रायपुर, प्रतिभा निवासी बतौरा जिला दुर्ग, तामेस्वरी निवासी आमा लोरी, विमला बाई निवासी आमा लोरी, पूर्णिमा निवासी आमा लोरी, चेतन लाल मटियारा, लक्ष्मी मटियारा निवासी आमा लोरी, लक्ष्मी साहू निवासी पतोरा, कामती निवासी गुण्डरदयी, जिवराखन पटेल निवासी आमा लोरी, ललिता निवासी ऊतई, पिंगला निवासी दुर्ग, रूपा साहू निवासी निवासी दुर्ग, धिरोपति निवासी मर्रा थाना उतयी घायल हुए हैं।
ड्राइवर को आ गई थी झपकी
एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि बस चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि लंबा सफर होने के कारण ड्राइवर की नींद पूरी नहीं हुई थी। इस कारण उसे बीच-बीच में झपकी आ रही थी। घटनास्थल के पास उसे झपकी आई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई।
सांसद विजय बघेल फिरोजबाद के लिए रवाना
घटना की सूचना मिलते ही सांसद विजय बघेल ने पहले फिरोजाबाद के डीएम और एसपी से फोन पर संपर्क किया। घायलों को समय पर सही उपचार (CG Bus Accident) करने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए कहा। डीएम ने आश्वासन दिया है कि मरीजों का सही तरीके से उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। गंभीर रूप से घायलों को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। बघेल ने दुर्ग कलेक्टर को मृतकों के शव को उनके परिवार के पास पहुंचाने का इंतज़ाम करने के लिए कहा है।
सीएम साय ने हादसे पर शोक जताया,घायलों के इलाज के निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस हादसे में मृत तीन श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने इनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज और छत्तीसगढ़ की आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह को तत्काल शिकोहाबाद जिला चिकित्सालय एवं फिरोजाबाद मेडिकल कालेज पहुंचकर घायल तीर्थयात्रियों को इलाज (CG Bus Accident) और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।