बुरहानपुर कलेक्टर ने सरकारी वकील से की अभद्रता, संघ ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन
जीपी/एजीपी संघ ने न्याय व्यवस्था की गरिमा ठेस पहुँचाने की बात कही, संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
भोपाल। मध्यप्रदेश शासकीय अधिवक्ता (जीपी/एजीपी) संघ ने बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह पर सरकारी अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। संघ ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मुख्य सचिव, विधि सचिव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और संभागीय संचालक अभियोजन को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग की है।
संघ ने ज्ञापन में कहा है कि 17 अक्टूबर 2025 को बुरहानपुर जिला कलेक्टर हर्ष सिंह द्वारा एक बैठक के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता/लोक अभियोजन एवं जिला एजीपी श्याम कुमार देशमुख के प्रति अपमानजनक, अमर्यादित और अमानवीय व्यवहार किया गया। संघ के अनुसार, कलेक्टर के इस रवैये ने न केवल संबंधित अधिकारी का व्यक्तिगत अपमान किया बल्कि शासकीय अधिवक्ता संस्था और न्याय व्यवस्था की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है।
संघ ने कहा कि जिला प्रशासन का यह व्यवहार न्यायिक प्रक्रिया में काम कर रहे सरकारी अधिवक्ताओं की गरिमा, स्वतंत्र भूमिका और सम्मान को प्रभावित करता है। संघ ने चेताया कि इस प्रकार की घटनाएँ अगर दोहराई गईं तो इससे राज्य में न्यायालयों, अभियोजन व्यवस्था और शासकीय कानूनी ढांचे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। संघ ने शासन से अनुरोध किया है कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध संवेदनशील और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगे और सरकारी अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा हो सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल थे संघ के पदाधिकारी:
-
अध्यक्ष – सुखेंद्र द्विवेदी (सीधी)
-
महासचिव – रमेश मिश्रा (सतना)
-
संयुक्त सचिव – पुष्पेंद्र मिश्रा (अनूपपुर)
इसके साथ ही ज्ञापन पर प्रदेशभर के वरिष्ठ पदाधिकारी, सलाहकार मंडल और विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर भी किए गए।



