RPSC में बंपर वैकेंसी: 1,015 पदों पर भर्ती शुरू, सब-इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा अवसर

जयपुर 

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके जरिए  पुलिस सब-इंस्पेक्टर समेत 1,015 पदों पर भर्ती की जाएगी. अगर आप इस पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

कब से शुरू होगा आवेदन
इस पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन 10 अगस्त से शुरू हो गए हैं और आवेदन की लास्ट डेट 8 सितंबर है. 

कितना लगेगा आवेदन फीस 
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए 600 रुपये लगेंगे. वहीं, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, सहरिया, दिव्यांग और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) को 400 रुपये लगेंगे. 

कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से 1015 पोस्ट भरें जाएंगे.

सब-इंस्पेक्टर (एपी): 896 पद
सब-इंस्पेक्टर (एपी) सहरिया: 4 पद
अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के लिए उप-निरीक्षक (एपी): 25 पद
सब-इंस्पेक्टर (आईबी): 26 पद
प्लाटून कमांडर (आरएसी): 64 पद

यहां चेक करें क्वालिफिकेशन
अगर आप इस पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

यहां चेक करें आयु सीमा
इस पोस्ट पर आवेदन करने वालों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. ओबीसी कैंडिडेट को आयु सीमा में छुट दी जाएगी. वहीं, एससी और एसटी को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. 

कितनी मिलेगी सैलरी 
अगर आप इस पोस्ट के लिए सेलेक्ट होते हैं तो आपको पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत वेतन मिलेगा, जिसमें 4200 रुपये का ग्रेड पे शामिल है.

कैसे होगा सेलेक्शन
सेलेक्शन के लिए पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा. अगर आप पास हो जाते हैं तो आपका इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू के बाद 
मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

कैसे करें आवेदन 
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर Apply ऑप्शन पर क्लिक करें.
वहां मांगी गई सभी डिटेल भरें.
इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
सबसे लास्ट में आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट कर दें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button