शेयर मार्केट में बूम- बूम: सेंसेक्स पहली बार 75000 के पार खुला, निफ्टी भी उछला
मुंबई
नव संवत्सर और गुड़ी पड़वा की धूम के बीच नवरात्र के पहले दिन शेयर मार्केट में भी बूम है। सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। आज यानी 9 अप्रैल को पहली बार सेंसेक्स 75000 और निफ्टी 22700 के पार खुला। प्री-ओपनिंग में स्टेट बैंक और टेक महिंद्रा को छोड़कर सभी स्टॉक हरे निशान पर थे।
सेंसेक्स पिछले बंद की तुलना में आज 381 अंकों की उछाल के साथ 75124 के ऐतिहासिक लेवल पर खुला। इतिहास रचने में निफ्टी भी पीछे नहीं रहा। निफ्टी आज 98 अंकों की उछाल के साथ 22765 के स्तर से आज दिन की शुरुआत की। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने आज के कारोबार की शुरुआत नए ऑल टाइम हाई लेवल से की है।
खुलते ही Sensex ने मचाया धमाल
मंगलवार को शानदार ग्लोबल संकेतों के बीच Stock Market में जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुआ. बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे पर पहली बार 75000 का आंकड़ा पार करते हुए 75,124.28 के स्तर पर ओपन हुआ और ये इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. बीते कारोबारी दिन BSE Sensex 74,742.50 के लेवल पर क्लोज हुआ था. NSE Nifty भी सेंसेक्स की चाल में चाल मिलता हुआ नजर आया और बाजार खुलने के साथ ही नए शिखर पर जा पहुंचा. निफ्टी ने 22,765.10 के रकॉर्ड स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, बीते कारोबारी दिन एनएसई का ये इंडेक्स 22,666.30 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
1662 शेयर हरे निशान पर खुले
शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने के साथ जहां 1,662 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 584 शेयर ऐसे थे जिनकी शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुआ. वहीं 97 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. Sensex की अगर बात करें तो शुरुआती रफ्तार लगातार बनी हुई है और खबर 15 मिनट के कारोबार के बाद अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा फिसलकर ये इंडेक्स 281.85 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 75,024.35 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
बीएसई सेंसेक्स आज 75000 को पार कर गया, लेकिन 60,000 से 70,000 तक पहुंचने में 548 दिन या 1.5 साल लगे, जो 10,000 अंक को पार करने के लिए दूसरा सबसे धीमा है। सेंसेक्स 24 सितंबर, 2021 को 60,000 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स की सबसे धीमी 10,000 अंक की जर्नी 20,000 से 30,000 तक रही है, जहां भारत के सबसे पुराने एक्सचेंज को 2,318 दिन या 6.35 साल लगे।
सेंसेक्स 26 अप्रैल, 2017 को 30,000 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स को 30,000 से 40,000 तक पहुंचने में 520 दिन या 1.42 वर्ष लगे। सेंसेक्स 3 जून, 2019 को इस मील के पत्थर तक पहुंचा और दिन के अंत में 40,267.62 पर बंद हुआ।
7 फरवरी 2006 को 10,000 से 11 दिसंबर 2007 को 20,000 तक पहुंचने में सेंसेक्स को 463 दिन या 1.3 साल लगे, जबकि 40,000 से 50,000 तक पहुंचने में 416 दिन या 1.14 साल लगे। 3 फरवरी 2021 को सेंसेक्स 50,255.75 पर बंद हुआ।
सबसे तेज़ 10,000 अंक की जर्नी
सेंसेक्स को 50,000 से 60,000 पहुंचने में केवल 158 दिन या छह महीने से भी कम समय लगा। 10000 अंक चढ़ने में यह सबसे तेज स्पीड रही। सेंसेक्स 24 सितंबर, 2021 को इस स्तर पर पहुंच गया और अंत में 60,048.47 पर समाप्त हुआ।
ऐतिहासिक रहा था सोमवार
निफ्टी 50 सूचकांक सोमवार को 22,697 अंक के नए जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोमवार के सौदों के दौरान बीएसई सेंसेक्स भी 74,869 के नए शिखर पर पहुंच गया। व्यापक बाजार में, स्मॉल-कैप सूचकांक 46,410 के इंट्राडे उच्च स्तर पर चढ़ गया और 46,821 के अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर के करीब आ गया, लेकिन मिड-कैप सूचकांक सोमवार को 41,113 के नए उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 0.26 प्रतिशत अधिक हो गया।
इंफोसिस से टाटा तक के शेयर भागे
शुरुआती कारोबारी में बीएसई पर Godrej Properties का शेयर 5.85 फीसदी या 151 रुपये की तेजी के साथ 2,739.40 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा Infosys Share 2.09 फीसदी की उछाल के साथ 1508 रुपये पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा था. अन्य तेजी वाले शेयरों में Tata Steel (1.21%), HCL Technologies (1.05%), Exide Industries (2.31%) और टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas का शेयर 1.91% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.