परीक्षा केंद्रों पर बड़ा अपडेट: 4 दिसंबर तक दर्ज होंगी आपत्तियाँ, 30 दिसंबर को फाइनल सूची होगी जारी

लखनऊ
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के मुताबिक 7448 परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा होगी। जिसकी जानकारी upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों को लेकर 4 दिसंबर तक आपत्ति मांगी है। 30 दिसंबर को विभाग द्वारा फाइनल परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी।
30 दिसंबर को आएगी फाइनल सूची
यूपी बोर्ड ने जिन 7448 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है। उनमें 3054 वित्त पोषित (फाइनेंस नॉन-गवर्नमेंट) स्कूल 910 सरकारी स्कूल और 3484 सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूल शामिल हैं। आपको बताते चले कि पिछले साल बोर्ड परीक्षा के लिए 7657 केंद्र प्रस्तावित किए (UP Board 10th 12th Exam) गए थे। जिनमें 3512 स्कूल एडेड, 3205 वित्त पोषित और 940 सरकारी स्कूलों शामिल किया गया था। इसका मतलब यह है कि विभाग ने इस बार 209 परीक्षा केंद्रों की संख्या कम कर दी है।
बता दें कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं एक साथ 18 फरवरी 2026 से शुरू होंगी, जो कि 12 मार्च 2026 तक चलेंगी। ये परीक्षाएं दो पालियों में होगी। पहली पाली में (8:30 से 11:45 बजे तक) – हाईस्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी परीक्षा होगी। दूसरी पाली (2:00 से 5:15 बजे तक) – इंटरमीडिएट की हिंदी और सामान्य हिंदी परीक्षा होगी। इंटरमीडिएट की संस्कृत परीक्षा 12 मार्च 2026 को दूसरी पाली में आयोजित होगी।



