उत्तर प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की बड़ी भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

हेल्थ सेक्टर में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यूपी में बड़ी भर्ती आ गई है। हाल ही में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की 7401 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती का ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 28 अक्टूबर 2024 से ऑलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। जिसमें अभ्यर्थी 17 नवंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

UP NHM Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए किस श्रेणी के लिए कितनी रिक्तियां निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।

पद का नाम वैकेंसी
अनारक्षित 2960
ईडब्ल्यूएस 740
ओबीसी 1998
एससी 1555
एसटी 148
कुल 7401

NHM CHO Eligibility: योग्यता

नेशनल हेल्थ मिशन कम्युनिटी ऑफिसर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (नर्सिंग) डिग्री (CCHN) सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। नर्सिंग में पोस्ट बेसिक बीएससी की डिग्री के साथ सीसीएचएन में इंटीग्रेटेड करिकुलम सर्टिफिकेट कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन करने के योग्या हैं। पदानुसार विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-
 

UP Govt Jobs 2024: एज लिमिट

  • आयुसीमा- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा का निर्धारण उम्मीदवारों की 10वीं/12वीं मार्कशीट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।
  • सैलरी- चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। वहीं प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये प्रति माह इन्सेंटिव भी मिलेगा।
  • चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • आवेदन शुल्क- सभी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में बिल्कुल निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button