बड़ी खुशखबरी, रिकॉर्ड 9111 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी ट्रेनें, गर्मियों में यात्रा में नहीं होगी परेशानी?

नई दिल्ली
गर्मी के बढ़ते कहर के बीच रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। लोगों के लिए सुविधा सुनिश्चित करने और गर्मियों के दौरान यात्रा में वृद्धि को लेकर कुछ अहम कदम उठाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे इस बार रिकॉर्ड 9111 अतिरिक्त फेरों का संचालन कर रही है। पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के सीनियर वाणिज्य प्रबंधक ने रेलवे की ओर से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2023 की गर्मियों की तुलना में यह बड़ी वृद्धि दर्शाता है, जहां कुल 6369 फेरों की पेशकश की गई थी। इस तरह से देखा जाए तो इस बार इसमें 2742 फेरों की वृद्धि की गई है।

सभी जोनल रेल ने देश भर में गर्मियों के मौसम में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से यात्रियों की भीड़भाड़ रहती है। इसे देखते हुए अतिरिक्त फेरों को संचालित करने की तैयारी कर ली गई है। मध्य रेलवे 488, पूर्वी रेलवे 254, पूर्व मध्य रेलवे 1003, पूर्वी तट रेलवे 102, उत्तर मध्य रेलवे 142, पूर्वोत्‍तर रेलवे 244, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे 88, उत्तर रेलवे 778 और उत्तर पश्चिम रेलवे 1623 फेरे ऑपरेट करेगा।

रेलवे की ओर से दी गई यह जानकारी
इसके अलावा, दक्षिण मध्य रेलवे 1012, दक्षिण पूर्व रेलवे, 276, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 12, दक्षिण पश्चिम रेलवे 810, दक्षिणी रेलवे 239, पश्चिम मध्य रेलवे 162 एवं पश्चिमी रेलवे 1878 सहित कुल 9111 स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी। वहीं, पश्चिम रेलवे ने यात्रा संबंधी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराए पर और 13 जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जनसंपर्क विभाग की ओर से इसे लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें इन सभी ट्रेनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और यह बताया गया कि इनके चलने का समय क्या होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button