भोपाल जिला बार एसोसिएशन और अधिवक्ता परिषद ने किया संगोष्ठी का आयोजन

भोपाल
भोपाल जिला बार एसोसिएशन और अधिवक्ता परिषद जिला इकाई के तत्वाधान में शनिवार को नवीन कानूनों पर एक संगोष्ठी (स्टडी सर्कल) का आयोजन किया गया है। जिसमें अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र, जिला न्यायाधीश नीतिराज सिंह सिसोदिया, अरविंद शर्मा, स्वमं प्रकाश दुबे शामिल हुए तथा संगोष्ठी को संबोधित किया। “भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या “ पर आयोजित संगोष्ठी (स्टडी सर्कल ) को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र, चेयरमैन स्टेट बार विजय चौधरी और को-चेयरमैन स्टेट बार राजेश व्यास ने संबोधित किया।

तीन सत्रों में आयोजित इस संगोष्ठी के प्रथम सत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के संबंध में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीतीराज सिंह सिसोदिया और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश महता ने जानकारी साझा की तो वही  द्वितीय सत्र में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता अजय गुप्ता ने भारतीय न्याय संहिता 2023 पर अपना अनुभव साझा किया। जबकि तृतीय सत्र में भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्वयं प्रकाश दुबे और वरिष्ठ अधिवक्ता शिरीष श्रीवास्तव सीनियर जकनकारी दी।

इस दौरान मंच पर अधिवक्ता परिषद महाकौशल प्रांत के महामंत्री प्रशांत हर्णे, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक खरे, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव मनोज श्रीवास्तव, सह सचिव सोनल नायक, कोषाध्यक्ष बृज बिहारी रघुवंशी, पुस्तकालय अध्यक्ष सुधीर दुबे, भोपाल में पदस्थ सभी न्यायाधीश गण और अधिवक्ता परिषद के सभी सदस्य, जिला बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान मंच का संचालन स्टडी सर्कल प्रमुख नीलेश खरे ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button