आज से शुरू हुई भगत की कोठी-चेन्नई सेंट्रल नई सुपरफास्ट ट्रेन

जोधपुर
उपनगरीय भगत की कोठी से डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशनों के बीच प्रारंभ की गई नई सुपरफास्ट ट्रेन भगत की कोठी से आज पहली बार रवाना हुई। समदड़ी-जालोर-भीलड़ी के रास्ते चलने वाली इस ट्रेन के संचालन के प्रति दक्षिण की ओर जाने वाले यात्रियों में खासा उत्साह है। ट्रेन आवागमन में सप्ताह में पांच दिन चलेगी। इस दौरान मार्ग के 28 स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार ट्रेन 20626, भगत की कोठी-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट सप्ताह में पांच दिन (शनिवार व मंगलवार को छोड़कर) बुधवार 7 मई से सुबह साढ़े पांच बजे भगत की कोठी से पहली बार रवाना हुई, जो अगले दिन रात्रि 11.15 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंच जाएगी।
ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार नई ट्रेन भगत की कोठी से रवाना होने के बाद लूनी, समदड़ी, जालोर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, महेसाणा, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, धमनगांव, वर्धा, चंद्रपुर, बल्हारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर, गुडुर और सुलूरूपेटा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, चार थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 सेंकड क्लास स्लीपर, चार जनरल, एक गार्ड एसएलआर और एक पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
चेन्नई की ओर जाने वाली होगी चौथी ट्रेन
इस ट्रेन का संचालन प्रारंभ होने के साथ ही जोधपुर से चेन्नई स्टेशनों के मध्य चलने वाली ट्रेनों संख्या बढ़कर चार हो जाएगी। जोधपुर-मन्नारगुड़ी सुपरफास्ट, (गुरुवार), जोधपुर-तिरुचिरापल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस(बुधवार) और जोधपुर-चैन्नई एग्मोर सुपरफास्ट(मंगलवार) ट्रेनों का संचालन पहले से किया जा रहा है। तकनीकी कार्य के कारण तीन ट्रेनें पश्चिम रेलवे पर रेगुलेट रहेंगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कारण से ट्रेन 16533, भगत की कोठी-क्रांतिवीर संगोल्ली रायाण्ण (बेंगलुरु) जो 7,14,21,28 मई और 4 जून को भगत की कोठी से रवाना होगी। वह मार्ग में पश्चिम रेलवे पर 55 मिनट रेगुलेट रहेगी। इसी तरह ट्रेन 14807, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस जो 11,18 मई और 8 जून को जोधपुर से रवाना होगी। वह मार्ग में पश्चिम रेलवे पर एक घंटे 40 मिनट रेगुलेट रहेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन 20626, भगत की कोठी-पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचन्द्रन सेंट्रल (चैन्नई) सुपरफास्ट जो 7,11,14,18,21,28 मई और 4 व 8 जून को भगत की कोठी से रवाना होगी। वह मार्ग में पश्चिम रेलवे पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।