विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बाबर आजम ने की बराबरी, अब इस मामले में नंबर-1 बनने पर नजरें

 नईदिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने से पहले आयरलैंड ने पाकिस्तान को तीन मैच की T20I सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया है। आइरिश टीम की यह पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पहली जीत है। इस शर्मनाक हार के इतर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले T20I में 57 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर ही मेहमान टीम 182 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी।

बाबर आजम के T20I करियर का यह 38वां 50 से अधिक का स्कोर है। इसी के साथ उन्होंने T20I क्रिकेट में सबसे अधिक 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब बाबर और कोहली दोनों के नाम इस फॉर्मेट में 38-38 50+ स्कोर का रिकॉर्ड है। बाबर आजम की नजरें दूसरे T20I में एक और अर्धशतक ठोक विराट कोहली से आगे निकल नंबर-1 बनने पर होगी।

बता दें, बाबर आजम ने अभी तक खेले 115 T20I में 35 अर्धशत और 3 शतक लगाए हैं। वहीं विराट कोहली के नाम 117 T20I में 37 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज है। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 34 50+ स्कोर के साथ तीसरे पायदान पर हैं। इन तीनों के अलावा T20I में अभी तक कोई 30 से अधिक बार 50+ स्कोर नहीं कर पाया है।

T20I में सबसे अधिक बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

विराट कोहली- 38
बाबर आजम- 38
रोहित शर्मा- 34
मोहम्मद रिजवान- 27
डेविड वॉर्नर- 27
केएल राहुल- 24

कैसा रहा आयरलैंड वर्सेस पाकिस्तान मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम की 57 रनों की पारी के दम पर 182 रन बोर्ड पर लगाए। बाबर के अलावा सईम अय्यूब ने 45 तो इफ्तिखार अहमद ने 37 रनों की पारी खेली। इस स्कोर का पीछा मेजबान टीम ने 1 गेंद और 5 विकेट शेष रहते किया। सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी 77 रनों की शानदार पारी खेल आयरलैंड की जीत के हीरो बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button