आशुतोष को बिजली की रफ्तार से किया रन आउट, धोनी-जडेजा की जोड़ी ने चेन्नई में किया कमाल

चेन्नई
विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की संन्यास को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपॉक में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान धोनी का पूरा परिवार मैच देखने के लिए आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमएस धोनी के माता-पिता पहली बार स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने के लिए आए हैं। धोनी विकेट के पीछे हमेशा की तरह इस मैच में भी काफी एक्टिव दिखे। उन्होंने पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को रन आउट करवाने में अहम भूमिका निभाई।

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पंजाब किंग्स की पारी के आखिरी ओवर में आशुतोष राणा दो रन चुराने का प्रयास कर रहे थे। पाथिराना की यार्कर गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद डीप स्क्वायर लेग की तरफ गई, जहां जडेजा ने दौड़ लगाकर गेंद को पकड़ा और तेज थ्रो धोनी की ओर फेंका। धोनी ने गेंद को कलेक्ट किया और बिजली की रफ्तार से स्टंप उड़ा दिया।

आशुतोष ने क्रीज में पहुंचने के लिए डाइव भी मारी लेकिन पहुंच नहीं सके। दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 183 रन बनाए। राहुल ने एक छोर संभालते हुए अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े। ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए लेकिन बाद मथीश पथिराना (31 रन पर एक विकट) ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को और बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button