बिहार में आचार संहिता हटते ही, नौकरी का फॉर्म भरने के लिए हो जाइए तैयार, बंपर वैकेंसी

बिहार में आचार संहिता हटते ही, नौकरी का फॉर्म भरने के लिए हो जाइए तैयार, बंपर वैकेंसी

पटना
लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। अगर आपको नौकरी की जरुरत है और आप डिग्री या डिप्लोमा धारक हैं तो ये आपके लिए सबसे सही मौका है। आचार संहिता हटते ही नीतीश सरकार एक बार फिर से नौकरी देने की तैयारी में जुट गई है। इधर शिक्षा विभाग भी शिक्षकों के तीसरे चरण की बहाली की तैयारी में है। बिहार में सरकारी नौकरी को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी राजद ने नौकरी को लेकर नीतीश सरकार को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में सत्ता पक्ष अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पांच साल में 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे को पूरा कर लेना चाहता है।

बिहार में अब निकल रही बंपर बहाली

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे के साथ सत्ता में आई थी। उसी योजना के तहत काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बड़ी संख्या में प्रदेश में लोगों को नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह भी चुके हैं कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले हम 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा कर लेंगे।
कृषि और स्वास्थ विभाग से खाली जगहों की डिटेल मांगी गई

कृषि और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने 15 जून तक कृषि विभाग की रिक्तियों का पूरा ब्योरा मांगा है। उन्होंने रिक्त पदों पर जल्द बहाली का निर्देश अधिकारियों को दिया है। उन्होंने संविदा आधारित रिक्त पदों की भी जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही है। इसी तरह पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग में 45,000 पदों की घोषणा की थी, जिसे चार महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि नर्स, प्राध्यापक, चिकित्सक, ड्रेसर सहित विभिन्न पदों पर बहाली होनी है।
पंचायती राज विभाग में निकलेगी 15 हजार से ज्यादा वैकेंसी

पंचायती राज विभाग भी लगभग 15 हजार से अधिक रिक्त पदों को छह माह के अंदर भरने की कवायद में जुट गया है। इधर, बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती की तीसरे चरण की परीक्षा को लेकर भी तैयारी शुरू किए जाने की बात की जा रही है। यह परीक्षा पहले मार्च में आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक की वजह से रद्द कर दी गई। बाद में लोकसभा चुनाव की वजह से परीक्षा ठंडे बस्ते में चली गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button