आंगनवाड़ी केंद्रो का किया निरीक्षण

  धार
कलेक्टर  प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने मैदानी अमले में कसावट लाने एवं विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों की शतप्रतिषत उपलब्धि हेतु आज एकीकृत बाल विकास परियोजना तिरला के आंगनवाड़ी केन्द्र चाकल्या क्रमांक 2, आंगनवाड़ी केन्द्र धोला हनुमान क्रमांक 1, आंगनवाड़ी केन्द्र खिड़क्या खुर्द, आंगनवाड़ी केन्द्र सांगवीखुर्द, आंगनवाड़ी केन्द्र रेहटिया क्रमांक 2, आंगनवाड़ी केन्द्र भरकुंआ, आंगनवाड़ी केन्द्र भुवादा क्रमांक 1, आंगनवाड़ी जूनापानी क्रमांक 2, आंगनवाड़ी केन्द्र जूनापानी आदर्ष, आंगनवाड़ी केन्द्र नीमटोका, आंगनवाड़ी केन्द्र भुवादा क्रमांक 2 का आकस्मिक निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति, नाष्ता एवं भोजन प्रदाय की स्थिति, वजन अभियान एवं विभागीय योजनाओं जैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नाष्ता एवं भोजन तथा टी.एच.आर. प्रदाय की स्थिति एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की आंगनवाड़ी केन्द्रवार समीक्षा एवं अवलोकन किया । जिन केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही पाई गई एवं जिन केन्द्रों में नाष्ता एवं भोजन वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देषित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button