अमेरिका ने कनाडा को टी-20 मुकाबले में 31 से हराया
ह्यूस्टन
कप्तान मयंक पटेल 68 रन, एंड्रीज गूस 57 रन और स्टीवन टेलर की 54 रनों की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अमेरिका ने कनाडा को दूसरे टी-20 मुकाबले में 31 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही अमेरिका ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनाडा की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में श्रीमंथा विजयरत्ने शून्य का विकेट गवां दिया।
सलामी बल्लेबाज एरोन जॉनसन ने 40 गेंदों में छह चौके और छह छक्के लगाते हुए सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली। परगट सिंह 27 रन, निकोलस किर्टन 21 रन, और डिलन हेइलिगर 11 रन बनाकर आउट हुये। हर्ष ठाकेर 17 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। अमेरिकी गेंदबाजों ने कनाडा की टीम को 19.4 ओवर में 199 रन पर समेटते हुए मुकाबला 31 रनों से जीत लिया। सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वैन शल्कविक और हरमीत सिंह ने दो-दो विकेट लिये। नोस्टुश केन्जिगे, जेस्सी सिंह, निसर्ग पटेल और स्टीवन टेलर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले कनाडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की एंड्रीज गूस और मयंक पटेल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 104 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। नौवें ओवर में प्रवीण कुमार ने स्टीवन टेलर को आउट कर अमेरिका को पहला झटका दिया। टेलर ने 25 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाये। उसके बाद कप्तान मयंक पटेल 68 रन को जफर ने आउटकर पवेलियन भेज दिया। मयंक ने 35 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाये। एंड्रीज गूस ने 35 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए 57 रन की पारी खेली। एरोन जोन्स 34 रन और शैडली वैन शल्कविक 13 रन बनाकर नाबाद रहे। जोंस ने 34 रन की पारी में चार छक्के भी लगाये। अमेरिका ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 230 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऋषिव जोशी, परवीन कुमार और साद बिन जफर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।