अम्बिकापुर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती हेतु 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

अम्बिकापुर
बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (ग्रामीण) के परियोजना अधिकारी ने बताया कि भगवानपुर सेक्टर के ग्राम कुल्हाड़ी के आंगनबाड़ी केन्द्र कुल्हाड़ी खास में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भर्ती हेतु 30 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस हेतु केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए आयु सीमा आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। वे अपना आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर (ग्रामीण) से प्राप्त कर निर्धारित अंतिम तिथि तक परियोजना कार्यालय (ग्रामीण) में पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।