राजधानी में दुष्कर्म पीड़ित छात्राओं का वीडियो बनाने वाला आरोपी नबील गिरफ्तार, दूसरा अभी भी फरार

भोपाल

आरोपी नबील खान अशोका गार्डन पुलिस की गिरफ्त में आया है। कुल 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं, एक आरोपी अबरार गिरफ्त से बाहर है।भोपाल में कॉलेज छात्राओं से रेप और वीडियो बनाने के मामले में फरार आरोपी नबील खान अशोका गार्डन पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। एफआईआर की भनक लगने के बाद वह बंगाल भाग गया था।राजधानी भोपाल के निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म और उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी नबील ही छात्राओं से दुष्कर्म के दौरान वीडियो शूट करता था और अपने लैपटॉप में रखता था.

भोपाल कॉलेज रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद केस में सामने आई कुल 5 छात्राएं

गौरतलब है चर्चित भोपाल निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद केस में अब तक कुल 5 छात्राएं सामने आई हैं. बुधवार को खुलासा हुआ था कि गैंग सरगना फरहान अली उर्फ फराज पीड़िताओं के बनाए आपत्तिजनक वीडियोज को एक पोर्न साइट्स पर बेचने वाला था.

फरहान 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में पुलिस ने मास्टरमाइंड फरहान खान को 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सोमवार को वकीलों के हमले के बाद आरोपी को जस्टिस नीलम मिश्रा की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था।

गैंग सरगना फरहान अली उर्फ फऱाज के खिलाफ दर्ज हुआ गैंगरेप का मामला

रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल पुलिस ने छात्राओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेल और लव जिहाद मामले में आरोपी और गैंग सरगना फरहान अली उर्फ फऱाज के खिलाफ अब गैंगरेप का मामला दर्ज किया है. गुरुवार को उसकी पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद फरहान को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे फिर जेल भेज दिया गया.  

फरहान की गिरफ्तारी के बाद भोपाल फरार हो गए थे अबरार और नबील

रिपोर्ट के मुताबिक मामले में गैंग सरगना फरहान समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो शूट करने के आरोपी अबरार और नबील फरार हो गए हैं. बताया जाता है, जिस कमरे में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाये जाते थे, वो कमरे अबरार और नबील के थे और वीडियोज उन्हीं दोनों के लैपटॉप में सेव थे.
आरोपी साहिल की डांस एकेडमी में डांस सीखने आती थीं 30 हिन्दू लड़कियां

मामले में गिरफ्तार आरोपी और डांस एकेडमी संचालक साहिल के डांस क्लब में करीब 30 से अधिक हिंदू लड़कियों के पंजीकरण का रिकॉर्ड मिला है, जिनमें कई युवतियों के साथ दुष्कर्म के बाद आपत्तिजनक वीडियो बनाए गए और आरोपी साहिल खुद उन्हें ब्लैकमेल कर नाइट क्लब, पार्टी, हाईप्रोफाइल होटल्स में ले जाता था.

एक-दूसरे के साथ वीडियो शेयर करते थे सभी आरोपी मामले में खुलासा हुआ है कि लड़कियों को कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब पिलाई जाती थी। इसके बाद बारी-बारी से आरोपी अलग-अलग काम के बहाने से चले जाते थे। फिर फरहान छात्राओं के साथ मारपीट कर रेप करता था। इन वीडियोज को फरहान, अबरार, नबील और अली एक-दूसरे से शेयर करते थे।

लड़की नहीं आती तो वीडियो वायरल करने की धमकी सभी आरोपी अपने-अपने मोबाइल, लैपटॉप में सिक्योर फोल्डर में इन्हें सेव रखते थे। जब कोई लड़की आरोपियों के बुलाने पर नहीं आती तो इन वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जाती थी।

अबरार और नबील अपने कमरे का इस्तेमाल करने की एवज में फरहान से पैसे लेते थे। लड़कियों को लाने और छोड़ने का काम भी यही करते थे।

नबील खान के बाद अब पुलिस को अबरार की तलाश नबील की गिरफ्तारी के बाद भोपाल पुलिस की एक टीम छठे आरोपी अबरार की तलाश में बिहार में डेरा डाले हुए हैं। दस से अधिक ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी है। एक दर्जन से अधिक रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की जा चुकी है।वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। अबरार की लास्ट लोकेशन मुर्शिदाबाद में ट्रेस की गई थी। हालांकि, वह भी मूल रूप से बिहार का ही रहने वाला है।

गैंगरेप कांड के आरोपियों की पूरी कुंडली जानें… इस तरह लड़कियों को बनाते थे निशाना

मध्यप्रदेश के भोपाल में लव जिहाद और गैंगरेप का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप गई. 6 मुस्लिम युवकों का एक गैंग, जिसक काम था हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाना. उनका ब्रेन वॉश करना और फिर रेप करना. उसके बाद अपने साथियों से गैंगरेप करवाना. भोपाल में हुए लव जिहाद और गैंग रेप कांड में दबोचे गए आरोपियों का कच्चा चिट्ठा आज हम आपके सामने खोलने जा रहे हैं. गैंगरेप के एक एक आरोपी का पूरा कर्मकांड हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. इनकी काली करतूतों को सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

आरोपी नंबर 1- फरहान

सबसे पहले बात इस गैंग के सरगना फरहान की. MBA पास फरहान खान हिंदू लड़कियों को सबसे पहले अपने प्रेम जाल में फंसाता था और फिर रेप करता था. उस रेप की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाता और बाद में वो वीडियो दिखाकर पीड़ित लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. इसी तरह का उसने अपना एक गैंग तैयार कर साथियों से भी ये काम करवाना शुरू किया और उनके अश्लील वीडियो मंगवाता रहा. फिर उन पीड़िताओं को सा​थियों की मदद से अपने पास बुलवाता और वीडिया दिखाकर रेप करता था लेकिन भोपाल पुलिस ने फरहान को दबोच लिया है.

आरोपी नंबर 2- साहिल खान

साहिल खान, फरहान के गैंग की मुख्य कड़ी है. मूल रूप से पन्ना का रहने वाला था लेकिन अशोक गार्डन इलाके में रहकर डांस क्लास चलाता था. जिसमें करीब 30 हिंदू लड़कियां आती थी. यही साहिल का टारगेट था. झूठे प्रेम जाल में फंसाकर उनका रेप करना. बाद में वही वीडियो दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करना.

आरोपी नंबर 3- अली खान

अली पर आरोप है कि उसने एक छात्रा को लव जिहाद के मायाजाल में फंसाकर रेप किया और बाद में उसका अश्लील वीडियो फरहान को भेजा. फिर वीडियो के आधार पर ब्लैकमेलिंग का दौर शुरू हुआ और छात्रा को फरहान के साथ भी अवैध संबंध बनाने को मजबूर किया गया.

आरोपी नंबर 4- साद

साद मैकेनिक था और फरहान का जिगरी यार था. वो लड़कियों को लाने-ले जाने का काम करता था. साद पर आरोप है कि वो लड़कियों को गांजे का नशा करवाता था. इसके बदले उसे पैसे मिलते थे.

आरोपी नंबर 5- नबील

नबील वैसे तो बिहार का रहने वाला था लेकिन पढ़ाई के लिए भोपाल आया था. इसका काम था गैंग की शिकार लड़कियों के अश्लील वीडियो पोर्न साइट्स पर बेचने के तरीके फरहान को बताना.

आरोपी नंबर 6- अबरार

अबरार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. अबरार पर एक लड़की का रेप कर उसका वीडियो मुख्य आरोपी फरहान को भेजने का आरोप है. बताया जा रहा है कि अबरार कोलकाता का रहने वाला है. अबरार भी अश्लील वीडियो पोर्न साइट्स पर बेचने के तरीके फरहान को बता रहा था.

पकड़े गए 4 आरोपियों को जब कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था तब वकीलों ने भी उनकी धुनाई कर दी. इसी बीच, भोपाल गैंग रेप और लव जिहाद कांड में मुख्य आरोपी फरहान के पिता का बयान भी सामने आया है. फरहान जो 6 लड़कियों से रेप का आरोपी है. उसके पिता रिजवान खान ने इस पूरे कांड पर अफसोस जताया है.

उन्होंने कहा, 'मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि बेटे फरहान ने इतनी घिनौनी हरकत की है. घर में तो बिल्कुल शरीफ और धार्मिक लड़कों की तरह रहता था. यहां तक बहनों के सामने भी पर्दे का बहुत सख्ती से पालन करवाता था. वो हमेशा कहता था जमाना ठीक नहीं है इसलिए हमें कभी उसपर शक नहीं हुआ. मेरे बेटे ने जो गलत किया उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं. इस मामले में जो भी गुनाहगार है उसे सख्त सजा मिले. फरहान गुनाहगार है तो ऐसी सजा मिले उसे कोई ऐसा अपराध दोबारा न करें.'

बता दें कि भोपाल के एक निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ लव जिहाद और गैंगरेप का मामला सामने आया था. 18 अप्रैल, 2025 को मामले का पहला खुलासा हुआ था. जब पहली पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद तो हर नए दिन के साथ नए नए खुलासे होते गए. पुलिस के मुताबिक अब तक 5 लड़कियों ने अपना दर्द पुलिस के साथ साझा किया है.

उधर, भोपाल में लव जिहाद गैंग का पर्दाफाश होने के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सुशासन के लिए पहचाना जाता है. जो भी अपराध करेगा उसे सख्त सजा दी जाएगी. इस मामले को लेकर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा- मामला लोकसभा में उठाएंगे. वहीं, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि- लव जिहाद पर चौतरफा हमला होगा. जो भी इनके सहयोगी हैं उन सबको कुचलना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button