‘आप’ ने गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। ‘आप’ ने गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ‘आप’ प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को नरेश बालियान की गिरफ्तारी की पहले से जानकारी थी। उन्होंने एक जनसभा के मंच से पहले ही घोषणा कर दी थी कि नरेश बालियन को डिटेन किया जाएगा, जबकि किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा ने लगातार एजेंसियों का दुरुपयोग किया है। नरेश बालियान के मामले पर रोक लगी हुई थी, यह अदालत की अवमानना है। नरेश बालियान ने बार-बार यह कहा था कि उन्हें जबरन वसूली के लिए कॉल आ रहे थे। इस पर जांच करने के बावजूद भाजपा ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा को लगता है कि अरेस्ट के बाद वो आम आदमी पार्टी को वो डरा सकते हैं। दो-दो साल हमारे नेता जेल में रहकर आए हैं। आज आम आदमी पार्टी दोगुनी शक्ति से साथ खड़ी है और भाजपा को यह बात आने वाले चुनावों में समझ में आ जाएगी। बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ विधायक नरेश बालियान को पिछले साल दर्ज जबरन वसूली के मामले में शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया था।
भाजपा के आरोपों का आप विधायक ने किया खंडन
भाषा के अनुसार, भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल हैं। साथ ही यह भी पूछा कि अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। वहीं ‘आप’ विधायक ने भाजपा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे जो उनके बारे में झूठ फैलाते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गैंगस्टर के साथ ‘आप’ विधायक की कथित बातचीत की एक ऑडियो क्लिप भी सुनाई। भाटिया ने आरोप लगाया कि ‘आप’ लोगों को धमकाने और उनसे पैसे ऐंठने में शामिल है। उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उनसे इस्तीफा मांगेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि वे उनका इस्तीफा नहीं मांगते हैं तो यह माना जाएगा कि जबरन वसूली का पैसा पार्टी और उसके नेताओं के पास जा रहा है।
अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए उत्तम नगर से विधायक बालियान ने कहा, "मैं उन सभी लोगों को नोटिस भेज रहा हूं जिन्होंने झूठी क्लिप फैलाई है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रहा हूं। याद रखिए, मैं कांग्रेसी नहीं हूं। झूठ फैलाने वालों को कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए।"