BLO अधिकारियों के लिए खास प्रोत्साहन योजना—सफारी, लंच और मूवी टिकट का वादा, विभाग ने आदेश जारी किए

ग्वालियर
विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआइआर के काम में दिन-रात लगे बीएलओ पर इस समय सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। यही कारण है कि इस अहम काम को बिना समय देखे पूरा करने में जुटे बूथ लेवल ऑफिसरों की चिंता अधिकारी भी कर रहे हैं। अच्छा काम करने वाले, मेहनत करने वाले बीएलओ को सम्मान दिया जा रहा है, खुद कलेक्टर रुचिका चौहान अपने चैंबर में बुलाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर रही हैं।
काम में मेहनत कर रहे बीएलओ
शुक्रवार को लिखित आदेश भी जारी किया गया कि उत्कृष्ट काम करने वाले बीएलओ को सम्मान के साथ परिवार सहित सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसमें किले के लाइट एंड साउंड शो का सपरिवार टिकट, फिल्म का टिकट, जू का टिकट, बच्चों के लिए झूले सहित तानसेन रेसीडेंसी में सपरिवार रात्रि भोज दिया जाएगा। जिले में चल रहे एसआइआर (मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण) के तहत सर्वप्रथम शत-प्रतिशत ईएफ डिजिटाइजेशन कराने वाले हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन–तीन बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रशस्ति-पत्र देने के साथ-साथ सपरिवार आकर्षक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल बनवारिया ने बताया कि शत प्रतिशत ईएफ डिजिटाइजेशन कराने वाले हर विधानसभा क्षेत्र के तीन–तीन बीएलओ को सुविधाएं दी जाएंगी।
इंदर सिंह ने किया शत प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज्ड
बीएलओ इंदर सिंह प्रजापति ग्वालियर जिले के ऐसे पहले बीएलओ हैं, जिन्होंने अपने मतदान केन्द्र से जुड़े शत प्रतिशत मतदाताओं के फार्म भरवाकर डिजिटाइज्ड कर दिए हैं। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) कार्य में संलग्न ग्वालियर जिले के अन्य बीएलओ के लिये इंदर सिंह प्रेरणास्रोत बन गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने शुक्रवार को उन्हें कलेक्ट्रेट बुलाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें सपरिवार तानसेन रेसीडेंसी में रात्रि भोज के कूपन सौंपे। ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम गणपतपुरा में एसआइआर का काम बीएलओ और शिक्षक इंदर सिंह प्रजापति को सौंपा गया था। उन्होंने अपनी कार्य कुशलता, मेहनत व लगन से यह काम समय से पहले पूरा कर दिखाया है।



