सब-इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, बिहार पुलिस ने निकाली भर्तियां – तुरंत करें आवेदन

पटना 

बिहार पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने 1,799 सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर चलेगी और अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है.

Bihar Police SI Bharti: आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होना जरूरी है. प्रत्येक उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन कर सकता है. सभी वर्गों की महिलाओं और तृतीय लिंग उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ मिलेगा.

Bihar Police SI Bharti: आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 को आधार मानी जाएगी. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रखी गई है. जबकि महिलाओं, पिछड़ा वर्ग (BC) और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 42 वर्ष है. न्यूनतम आयु सभी श्रेणियों के लिए 20 वर्ष तय की गई है.

Bihar Police SI Bharti: शारीरिक योग्यता

    लंबाई (Height): सामान्य और पिछड़ा वर्ग पुरुष – 165 सेमी, अति पिछड़ा वर्ग पुरुष – 160 सेमी, महिलाएं – 160 सेमी.
    वजन (Weight): महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 48 किलोग्राम.
    सीना (Chest): पुरुष उम्मीदवारों के लिए माप आवश्यक है.

Bihar Police SI Bharti: चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) आयोजित की जाएगी. अंतिम मेरिट सूची मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी.

Bihar Police SI Bharti: अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट

बीपीएसएससी ने हाल ही में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम भी जारी किए हैं. इनमें 31 अगस्त को मद्य निषेध विभाग में 28 पदों के लिए परीक्षा, 24 अगस्त को वन विभाग में 24 पदों के लिए परीक्षा और 7 सितंबर को परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के 33 पदों की परीक्षा शामिल है. इन सभी परीक्षाओं के सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button