लंदन से आए परिवार के साथ भिंड में हुई मारपीट, पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया गया

भिंड
गोहद चौराहा थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर गुरुवार को लंदन से आए एनआरआई दंपती और उनके परिवार पर उस समय हमला हो गया, जब वे अपनी कार से ससुराल की ओर जा रहे थे। बदमाशों ने चलती गाड़ी पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे बेटे रोहनप्रीत सिंह के चेहरे और बेटी रवनीत कौर के हाथ में चोट आई। घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आते ही सिख समाज में आक्रोश है। घटना का वीडियो शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

जानकारी के अनुसार एनआरआई डॉ. विक्रमजीत सिंह अपनी पत्नी राजवीर कौर, बेटी रवनीत और बेटे रोहनप्रीत के साथ लंदन से लौटकर गोहद के जसवंतपुरा गांव ससुराल जा रहे थे। बताया जाता है कि वह ढाई साल बाद परिवार के साथ यहां आए थे। रास्ते में स्टेशन रोड पर फल खरीदने के लिए कार रोकी गई, तभी वहां मौजूद गोहद चौराहा थाने का आरक्षक कुलदीप कुशवाहा सिविल ड्रेस में पहुंचा।
 
आरोप है कि उसने कार हटाने को लेकर अभद्रता की और गाड़ी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर डॉ. विक्रमजीत ने विरोध करते हुए उसकी पहचान और आईडी पूछी तो मामला बिगड़ गया। स्वजनों का कहना है कि आरक्षक ने फोन कर बदमाशों को बुलाया और धमकी दी कि हथियार लेकर आओ।

चलती कार पर डंडों से वार
विक्रमजीत सिंह के अनुसार, वे डर के चलते परिवार को कार में बैठाकर वहां से निकल गए। रास्ते में जसवंतपुरा की ओर बढ़ते समय एक ढाबे के पास कुछ लोग पहले से खड़े मिले। उन्होंने गाड़ी रोकने की कोशिश की और न रुकने पर चलती कार पर डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में कार के शीशे टूट गए और परिवार के सदस्य घायल हो गए।

शिकायत पर सिख समाज का आक्रोश
घटना के बाद एनआरआइ परिवार थाने पहुंचा और शिकायत की। आरोप है कि थाना प्रभारी ने मामला दबाने की कोशिश की और उल्टा कहा कि “तुम्हें आरक्षक पर कार चढ़ा देनी चाहिए थी।” इससे गुस्साए पीड़ित ने साफ कहा कि कार में डिजिटल कैमरे लगे हैं और पूरी घटना रिकार्ड हुई है। शिकायत इंडियन एम्बेसी तक पहुंची, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया। सिख समाज के लोग भी थाने पहुंच गए और आरक्षक पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।

एसपी ने की कार्रवाई, विधायक भी पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी असित यादव ने मामले को गंभीर मानते हुए आरक्षक कुलदीप कुशवाहा को तत्काल थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया। वहीं, गोहद विधायक केशव देसाई भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष को आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि आरोपी आरक्षक के खिलाफ पहले भी शिकायतें रही हैं। इस घटना से सिख समाज में गहरा आक्रोश है और लोग अब भी आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सिख समाज ने किया प्रदर्शन
एनआरआई दंपती पर हमले के मामले में शनिवार को सिख समाज ने गोहद चौराहा थाने का घेराव किया। सिख समाज की मांग है कि आरक्षक पर एफआइआर दर्ज करने के साथ ही गाड़ी पर लाठी-डंडें मारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button