मंत्री परमार से मिला यूजीसी-स्थापित परमाणु अनुसंधान केंद्र का प्रतिनिधिमंडल, वैज्ञानिक सहयोग पर हुई चर्चा

मंत्री परमार से मिला यूजीसी द्वारा स्थापित परमाणु ऊर्जा विभाग वैज्ञानिक अनुसंधान संकुल केंद्र का प्रतिनिधि-मंडल
विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में, शोध एवं अनुसंधान के लिए उक्त केंद्र की उपयोगिता के संबंध में हुई चर्चा
भोपाल
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार से, उनके भोपाल निवास स्थित कार्यालय में, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नई दिल्ली द्वारा स्थापित संस्थान 'परमाणु ऊर्जा विभाग वैज्ञानिक अनुसंधान संकुल केंद्र (UGC-DAE Consortium for Scientific Research)' के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट की।
मंत्री परमार ने केंद्र के प्रतिनिधि-मंडल के साथ, विद्यार्थियों को अति उन्नत वैज्ञानिक शोध सुविधायें उपलब्ध कराने सहित, शोध एवं अनुसंधान से जुड़े विविध विषयों पर सारगर्भित चर्चा की। प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में, शोध एवं अनुसंधान के लिए उक्त केंद्र की उपयोगिता के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर परमाणु ऊर्जा विभाग वैज्ञानिक अनुसंधान संकुल केंद्र के निदेशक डॉ वसंत साठे सहित केंद्र के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।