विदेशी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा भाजपा का चुनाव प्रचार देखने
जयपुर.
देश में चल रहे लोकसभा चुनावों में प्रचार अभियान का जायजा लेने के लिए विदेशी राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आया है। सात सदस्यों का यह प्रतिनिधिमंडल भाजपा के चुनाव प्रचार का प्रत्यक्ष अनुभव लेने के लिए 22 से 24 अप्रैल तक राजस्थान में जोधपुर की यात्रा पर रहेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया, रूसी संघ और सूरीनाम के राजनयिक प्रतिनिधि शामिल हैं।
इससे पहले इसी तरह के विदेशी प्रतिनिधिमंडलों ने 2022 में हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात और 2023 में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा के चुनावी अभियानों का जायजा लिया था। दरअसल भाजपा के 43वें स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुरू की गई 'भाजपा को जानें' की पहल की थी और यह उसी पहल का हिस्सा है।