सबसे अमीर निकाय बृहन्मुंबई ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया, जो कि 74427 करोड़ का है

मुंबई
देशी की सबसे अमीर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC)ने अपना सालाना बजट पेश कर दिया है। बीएमसी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। बीएमसी ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है जो कि 74427 करोड़ का है। यह पिछले बजट से करीब 19 फीसदी ज्यादा है।

इस बजट में किसी टैक्स का ऐलान नहीं किया गया। वहीं पानी और सीवरेज चार्ज से होने वाली कमाई 1923 करोड़ से बढ़कर 2131 करोड़ हो गई। अगले वित्त वर्ष के लिए 2363 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे पहले कुल खर्च बजट के अनुमान से कम हुआ करता था। हालांकि पहली बार इसका उलटा हुआ है। मौजूदा वित्त वर्ष में आवंटित बजट से भी ज्यादा खर्च किया गया है। वहीं अब अगले वित्त वर्ष में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर फोकस करने का पूरा प्लान रखा गया है।

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम, उपनगरीय ट्रेनों के बाद महानगर में दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली है, जो करीब 3,000 बसों का बेड़ा संचालित करती है। यह प्रतिदिन 30 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करती है। बीएमसी ने मंगलवार को प्रस्तुत बजट दस्तावेज में कहा, अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं के बावजूद उसने बेस्ट की वित्तीय चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह प्रावधान किया है।

दस्तावेज में कहा गया, ‘हालांकि बीएमसी को अपनी मौजूदा परियोजनाओं और अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्यों के लिए धन की काफी आवश्यकता है, लेकिन बेस्ट उपक्रम की वित्तीय स्थिति को देखते हुए उसे अनुदान के रूप में 2025-26 में कुल 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।’

इसमें साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि 15वें वित्त आयोग ने ‘बेस्ट’ की इलेक्ट्रिक बस खरीद के लिए 992 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसमें से 493.38 करोड़ रुपये पहले ही मिल गए और वितरित किए जा चुके हैं। शेष 498.62 करोड़ रुपये भी मिलते ही वितरित किए जाएंगे।

बजट में कहा गया कि बीएमसी के कमाई के संसाधन अब अपने चरम पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब नए संसाधनों को खोजने की जरूरत है। ऐसे में ज्यादा रिवेन्यू के लिए चार्ज भी बढ़ाए जा सकते हैं। रिवेन्यू बढ़ाने के लिए खाली पड़ी जमीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इन्हें जनता के लिए तैयार किया जाएगा। जमीनों को पट्टे पर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button